Lok Sabha Election 2024: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें कांग्रेस नेता सचिन पायलट को अब राजस्थान से बाहर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पायलट को को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले पायलट-गहलोत की आपसी गुटबाज़ी की खबर सुनने को मिलती थी।
सचिन पायलट को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी:
राजस्थान कांग्रेस में सीएम के बाद दूसरे नंबर के राजनेता के रूप में सचिन पायलट ने अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है। उन्हें गहलोत से मनमुटाव के चलते राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ डिप्टी सीएम का पद गंवाना पड़ा था। उसके बाद अब पार्टी ने उनके कद के अनुसार उन्हें पार्टी में पद दिया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था। अब लोकसभा में सचिन पायलट से पार्टी को प्रदेश में बड़ी उम्मीद रहेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल:
कांग्रेस के संगठन में एक साथ इतना बड़ा बदलाव कई सालों बाद देखने को मिला है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई राज्यों में अपने प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। बता दें कांग्रेस ने बदलाव करते हुए 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्य प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़के ने तत्काल प्रभाव से सभी लोगों को संगठनात्मक पद सौंप दिए हैं।
मुझे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभारी महासचिव नियुक्त करने पर मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं।
छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसे पूरी ईमानदारी और…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 23, 2023
सचिन पायलट का बयान आया सामने:
कांग्रेस में पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट को आलाकमान कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता हैं। ऐसे में अब देर ही सही लेकिन पार्टी ने अपने संगठन में बदलाव करते हुए पायलट को बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। इस बदलाव के सचिन पायलट का बयान सामने आया हैं। पायलट ने कहा कि ”मुझे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभारी महासचिव नियुक्त करने पर मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं। छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसे पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ निभाऊंगा।”
यह भी पढ़ें: Cannabis in Ukraine for PTSD: यूक्रेन का नया कानून, दवा के रूप में इस्तेमाल होगा Marijuana
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें