MP Road Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत
MP Road Accident: मध्यप्रदेश में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों को ले रही बस को विपरीत दिशा से आए एक डंपर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा हैं कि दोनों में इतनी भीषण टक्कर (MP Road Accident) हुई थी, जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में बस में सवार 12 लोगों की जलने से मौत हो गई। हादसे की भयावहता अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, कुछ शव पूरी तरह जल चुके हैं। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख जताया हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह बस गुना से आरोन जा रही थी।
डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग:
बता दें देर रात को हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई थी। बस गुना से आरोन जा रही थी, इसी दरमियान गलत दिशा से आ रहे एक डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बस में भीषण आग लग गई। जब तक सवारियों का बचाव किया जाता तब तक कई लोग जिन्दा ही जल गए। शुरुआत में 5 लोगों के मरने की खबर आई थी, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया। फिलहाल इस हादसे में कुल 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं।
कई शव बुरी तरह जल चुके थे:
बता दें इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि जब तक मौके पर पहुंचे लोग और बचावकर्मी अपना कार्य करते उससे पहले ही आग से जलकर कई लोगों ने दम तोड़ दिया था। डंपर की टककर से से बस सड़क के साइड में पलटी खा गई, जिससे उसमें आग लग गई। लोगों को बचाने के लिए मौके पर तमाम बड़े अधिकारी तुरंत पहुँच गए थे। लेकिन बस को जब तक सीधा किया गया तब पांच लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़ता गया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
मैंने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 27, 2023
हादसे की जांच के दिए आदेश:
आखिर इस हादसे के पीछे क्या कारण रहे और किसकी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ..? इसकी जांच में पुलिस जाँच कर रही हैं। मध्य प्रदेश सीएम ने हादसे को लेकर शोक जताया है। सीएम मोहन यादव ने इस सड़क हादसे के जांच के आदेश भी दिए हैं। सीएम ने इसके अलावा मृतकों को 4-4 लाख,घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim fingerprints: गुजरात के इस शहर की पुलिस के पास हैं दाऊद की उंगलियों के निशान!
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें