Rajesh Khanna Birthday Special : बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार अभिनेता राजेश खन्ना का आज, 29 दिसंबर को 81वां जन्मदिन है। आज राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं है लेकिन वह हिंदी सिनेमा के ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपने करियर के दौरान ऐसा स्टारडम हासिल किया जो शायद ही किसी और एक्टर को नसीब हुआ हो। आज भी उनकी छाप हिंदी सिनेमा में बनी हुई है। महज 28 साल के उम्र में ही राजेश खन्ना उर्फ काका बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे और वह पहले ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने करियर में लगातार 15 से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी। तो वहीं राजेश खन्ना फैंस के बीच में एक्टिंग के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते थे। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते है। तो आइए जानते है राजेश खन्ना से जुड़ी अनसुनी दास्तानं:—
‘आखिरी खत’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू
राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरूआत 1966 में आई फिल्म’आखिरी खत’ से की थी। भारत की तरफ से जाने वाली यह पहली आॅस्कर फिल्म थी। काफी कम लोग जानते है कि राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना है और बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपना नाम राजेश खन्ना रखा। 1970 से 1987 तक राजेश खन्ना का ही दौर था इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। अपनी शानदार अदाकारी, हेयर स्टाइल, चाल-ढाल और रोमांस से लोगों को करोड़ो लोगों को अपना दिवाना बना दिया। इतना ही नहीं काका भारतीय सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर थे।
फैंस खून से लिखते थे खत
राजेश खन्ना सिर्फ फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि उनका स्टाइल, शर्ट पहनने का तरीका और पलकों को हल्के से झुकाकर गर्दन टेढ़ी कर देखना ये सब भी उनको सभी लोगों से अलग बनाता था। माहौल यह था कि जब भी उनकी सफेद गाड़ी कहीं खड़ी होती थी तो लड़कियों के लिपस्टिक के रंग से उनकी गाड़ी गुलाबी हो जाती थी। कहा जाता है कि कई लड़कियां तो उन्हें अपने खून से खत लिख कर अपने प्यार का इजहार करती थी। आपको जानकर हैरानी होगी लड़कियां उनके लिए इतना पागल थी कि उनके नाम का सिंदूर अपने मांग में लगाया करती थी।
राजेश खन्ना को पहचान नहीं पाए थे सलीम खान
राजेश खन्ना ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा समय भी आया जब वह अपने आप को अकेलेपन से घिरा हुआ महसूस करने लगे थे। पर्सनल लाइफ में उथल पुथल होने लगी और करियर में भी झटका लगा। जून 2011 में राजेश खन्ना की तबीयत बिगड़ी और डाक्टरों ने बताया कि उन्हें कैंसर है। इन्हीं दिनों से जुड़ा एक किस्सा सलीम खान ने बताया कि वह अपने पनवेल फार्म हाउस पर रह रहे थे और मुबंई कम ही आया करते थे। एक बार वह किसी पार्टी में शामिल होने के लिए मुंबई आए थे। वहां राजेश खन्ना भी थे। उन्होंने बताया कि एक बार तो देखने पर मैं उन्हें पहचान ही नहीं पाया कि वह राजेश खन्ना है । वह उनसे मिलने के लिए उनके घर भी गए थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई।
वहीं अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो राजेश खन्ना ने चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ (1966) से डेब्यू किया था। इसके बाद ‘आखिरी खत’ 40वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म थी, जो भारत में बनाई गयी थी। इसके अलावा राज,औरत,बहारों के सपने,खुदाई,इत्तेफाक,आराधना,अवतार,विजय और डोली जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काका ने अभिनय किया। 18 जुलाई 2012 को लंबी बीमारी के बाद राजेश खन्ना का निधन हो गया।
यह भी पढ़े : Sankashti Chaturthi 2023: संकटी चतुथी व्रत के दिन करें ये उपाय, होगी सारी इच्छाएं पूरी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।