Sandeep Lamichhane: क्रिकेट जगत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) रेप केस में दोषी पाए गए है। पिछले काफी समय उनके ऊपर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला कोर्ट में चल रहा था। नेपाल की एक जिला अदालत ने शुक्रवार को संदीप लामिछाने रेप केस में दोषी पाया है। फिलहाल उनको इस मामले में कितने साल की सजा होगी..? इस पर अगली सुनवाई में फैसला किया जाएगा।
नाबालिग लड़की के साथ की थी हैवानियत:
पिछले काफी समय से संदीप लामिछाने इस मामले में कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे। यह घटना अगस्त 2022 की बताई जा रही है। अब करीब एक साल बाद उन्हें इस मामले में दोषी पाया गया है। नेपाल के पूर्व कप्तान पर अगस्त 2022 को नाबालिग लड़की के साथ काठमांडू के होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। संदीप लामिछाने अपने ऊपर लगे इन आरोपों गलत बताते रहे, लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया।
संदीप लामिछाने का क्रिकेट करियर लगभग खत्म!
बता दें अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से उन्होंने क्रिकेट जगत में एक खास पहचान बनाई थी। उनको आईपीएल और बिग बैश जैसे बड़ी टी-20 टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी मिला था। लेकिन अब रेप केस में आरोप सिद्ध होने के बाद उनका क्रिकेट करियर शायद चौपट हो गया है। उन्हें अब नेपाल क्रिकेट भी जल्द ही बर्खास्त कर देगा। संदीप को कितने समय के लिए जेल होगी, इस बात का फैसला अगली सुनवाई में होगा।
नेपाल के पहले खिलाड़ी जो आईपीएल में खेले:
बता दें संदीप लामिछाने का क्रिकेट करियर काफी तेज़ी से परवान चढ़ा था। जिसके चलते उन्हें आईपीएल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलने का मौका मिला था। लेकिन पैसो के नशे में लामिछाने ने इतने बड़े अपराध को अंजाम दिया। पिछले काफी समय से उन पर तलवार लटक रही थी। आखिरकार कोर्ट ने अब उन्हें दोषी करार दे दिया।
यह भी पढे़ं – IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हुए बाहर
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।