INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को मुंबई के मैदान पर खेले गए सीरीज (INDW vs AUSW) के दूसरे वनडे मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 3 रनों से मात दी। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बाद रिचा घोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बावजूद भारत को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। भारतीय टीम 50 ओवर में 255 रन ही बना सकी।
रिचा घोष की 96 रनों की पारी:
इस मैच के दौरान टीम इंडिया एक समय आसानी से जीतती दिखाई दे रही थी। लेकिन अंतिम ओवर्स में रिचा घोष के विकेट के जाने से मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में चला गया। भारत की ओर से विकेटकीपर ऋचा घोष ने 113 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके जड़े। लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान हेमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी। जिससे उनको बल्लेबाज़ी में काफी परेशानी हो रही थी। रिचा जब तक क्रीज पर थी तब तक टीम इंडिया की आसान जीत दिखाई दे रही थी। लेकिन उनके विकेट से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा।
एनाबेल सदरलैंड ने पलटा मैच का पासा:
ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से इस मैच में गेंदबाज़ी में एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वरेहम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग इस मैच में बेहद ख़राब रही। एनाबेल सदरलैंड ने दो आसान कैच टपका दिए। इससे टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ। लेकिन आखिरकार उन्होंने गेंदबाज़ी में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लेकर जीत दिलाई। दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में तीन रन की जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन
भारत: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह
यह भी पढे़ं – IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हुए बाहर
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।