ट्रेडिंग एनएसई की तरफ से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होने के कारण हो रही है. इस दौरान तीन लाइव सेशन आयोजित किये जाएंगे. साल 2024 में 20 जनवरी को भी शेयर मार्केट ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा. आइए जानते हैं क्यों…
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है आमतौर पर शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को बंद रहता है. पर नए साल में शेयर बाजार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नए साल में शनिवार के दिन भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग होगी. आमतौर पर शेयर बाजार की शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है. लेकिन साल 2024 में 20 जनवरी को भी शेयर मार्केट ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा. आइए जानते हैं क्यों…
इसलिए शनिवार को खुलेगा शेयर मार्केट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को अपनी डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) टेस्ट करनी है और इसलिए यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक सर्कुलर में बताया कि 20 जनवरी को 2 सेशन में कारोबार होगा. पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक होगा. वहीं दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर में 12:30 बजे बंद होगा.
Zerodha ने बताया कि निवेशकों को क्या होगा फायदा
ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कहा, “शनिवार, 20 जनवरी एनएसई और बीएसई के इक्विटी और F&O सेगमेंट में स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे. कुल 2 सेशन होंगे- पहला प्राइमरी प्लेटफॉर्म से और दूसरा एक्सचेंजों के डिजास्टर रिकवरी साइट से.”
डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करना जरूरी
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “सेबी के आदेश के अनुसार, मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंटरमीडियरीज (MII) को अपने बिजनेस कॉन्टिन्यूटी प्लान के तौर पर डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करना जरूरी है.”
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया है. इसमें ट्रेडिंग सेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है. सर्कुलर के मुताबिक, सुबह 9 बजे से 9 बजकर 8 मिनट तक प्री ओपन सेशन होगा. इसके बाद बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा. यह 10 बजे बंद हो जाएगा. इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी. इसके बाद दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन डीआर साइट पर होगा. इस दूसरे विशेष लाइव सेशन में, प्री ओपन सेशन सुबह 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. यह सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा. सामान्य बाजार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा. यह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा. वहीं प्री क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा.
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।