New Year Ke Upay: आज यानी 1 जनवरी 2024 से नए साल की शुरूआत हो चुकी है। सभी चाहते है कि 2024 उनके व उनके परिवार के लिए अच्छा रहे। परिवार में प्यार, खुशी, शांति और स्नेह बने रहे और साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी। यही कारण है कि आज नए साल के अवसर पर ज्यादातर लोग सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते है। ऐसा माना जाता है कि साल के पहले दिन शुरू किया गया हर कार्य सफल होता है और इसके शुभ परिणाम आते है। हम जानते है कि आप भी यही चाहते है कि ये नया साल आपकी किस्मत, परिवार और प्रगति के लिए अच्छा रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों (New Year Ke Upay) के बारे में बताने जा रहे जिससे आप अपने परिवार में सुख समृद्धि और खुशियां बरकरार रख सकते है।
आज जरूर करें ये उपाय:-
शिव भगवान और हनुमान की पूजा
आज 1 जनवरी यानी सोमवार का दिन है। आज के दिन आप प्रात: स्नान करके एक तांबे के लोटे में जल भर की शिव भगवान का जलाभिषेक करें। शिव भगवान के मंदिर जाकर विधि विधान के साथ उनकी पूजा करें और प्रार्थना करे। इस बात का खास ध्यान रखें कि शिव भगवान की पूजा में बेलपत्र जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते है। इसके अतिरिक्त नए साल (New Year Ke Upay) पर भगवान बजरंग बली की पूजा का भी विशेष महत्व हैं। कोशिश करें कि नए साल के पहले दिन बजरंग बली को चोला चढ़ाए। ऐसा करने से बजरंग बली प्रसन्न होते है।
चावल के सात दाने
अगर आप आर्थिक परेशानियों से घिरे हुए हो तो आप हमेशा अपने पर्स में चावल के 7 दानें रखें । माना जाता है कि ऐसा करने से धन से संबंधित हर तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है और आर्थिक स्थिति में सुधार भी होता है। इसके अलावा आप किसी गरीब या जरूरतमंद को भी चावल दान कर सकते है। किसी जरूरतमंद की मदद या दान करना काफी शुभ और फायदेमंद माना गया है।
सूर्य देव की पूजा
सनातन धर्म में सूर्य देव को सुबह पहले अर्घ्य देना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए साल के पहले ही दिन से आप सूर्य देव को अर्घ्य देना शुरू कर दें। ऐसा करने से घर में खुशियां और मान सम्मान बढ़ता है। सूर्य देव की कृपा बनी रहती है। अगर आप अपने घर में सुख समृद्धि लाना चाहते है तो एक तांबे के लौटे में पानी भर के चुटकी भर केसर डाल दे। इसके बाद इस पानी को शिवलिंग पर चढ़ाए और ऐसा करते समय ऊं महादेवाय नम: मंत्र का जाप करे। इस उपाय से घर में सुख समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
टूटी मूर्तिया और घर की सफाई
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में साफ सफाई रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मुख्य रूप से घर के मुख्य द्वार की साफ सफाई काफी जरूरी होती है। क्योंकि इस द्वार से ही घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है। नए साल के पहले दिन मुख्य द्वार की सफाई के साथ स्वास्तिक बनाना ना भूले। इसके अलावा साल के पहले दिन घर में पूजा घर की जरूर सफाई करे। टूटी हुई मूर्तियों को हटा दे। आज के दिन गणेश भगवान भगवान के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। उन्हें प्रसाद में मोदक या लड्डुओं का भोग लगाए और उस प्रसाद को गरीबों में बांट दे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal: कैसा रहेगा तुला, मकर, मीन, धनु के लिए नए साल का पहला सप्ताह
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।