Shrikaranpur seat election

Shrikaranpur seat election: राजस्थान की करणपुर सीट पर चुनाव की पूरी गणित समझ लीजिए, भाजपा जीतने के लिए चल चुकी है अपना दांव

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Shrikaranpur seat election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार भी बना ली है। परन्तु श्री गंगानगर की करणपुर सीट (Shrikaranpur seat election) पर चुनाव से पहले ही एक प्रत्याशी के निधन होने की वजह से वहां चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। अब वहां पर चुनाव 5 जनवरी को होना तय हुआ है।

श्रीकरणपुर की चुनावी टाइमलाइन और प्रत्याशी:

श्रीकरणपुर (Shrikaranpur seat election) में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। 5 जनवरी को चुनाव होना तय हो गया है और इसका परिणाम 8 जनवरी को आएगा। दो मुख्य दलों की बात की जाए तो पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर प्रत्याशी थे और भाजपा की तरफ से मैदान में सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी दांव खेला गया था। गुरमीत सिंह कुन्नर के देहांत के बाद स्थानीय चुनावी गणित बदल गयी है।

कांग्रेस ने सांत्वना वोट की चाल चली:

गुरमीत सिंह कुन्नर ने टिकट वितरण के समय अपने बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर के लिए कांग्रेस आलाकमान से टिकट की गुज़ारिश की थी, परन्तु कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। वोटिंग 25 नवम्बर को होनी थी उससे पहले ही 19 नवम्बर को बीमारी के कारण गुरमीत सिंह कुन्नर का दिल्ली में निधन हो गया। अब कांग्रेस ने उनके बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के इस दांव को सांत्वना वोटिंग की चाल भी कहा जा रहा है।

अब भाजपा ने टीटी को मंत्री बना कर जीत की ताल ठोकी:

राजस्थान में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि किसी प्रत्याशी को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाएँ कर रही थी। परन्तु किसी भी राजनैतिक संभावनाओं में श्रीकरणपुर के भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को जगह नहीं मिली। इसके विपरीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 22 मंत्रियों की लिस्ट में सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी के नाम ने सभी को चौंका दिया। टीटी स्वतंत्र प्रभार में राज्य मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। इसे भाजपा की तरफ से जीत के लिए चली जाने वाली चाल कहा जा रहा है।

प्रत्याशी को मंत्री बनाना नियमों का उल्लंघन – डोटासरा

राजस्थान की राजनीति चुनावों में कई करवटें बदल चुकी, परन्तु इस करवट पर भी विपक्ष ने अपनी असहमति और विरोध जताया है। इस बार राजस्थान कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने एक्स सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी बात कही है। उन्होंने लिखा, “भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है। भाजपा ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।संभवतः देश में यह पहला मामला है जब चुनाव से पूर्व भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया है, कांग्रेस इस मामले को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेगी। भाजपा भले ही मतदाताओं को प्रलोभन दे लेकिन श्रीकरणपुर की सीट कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी।“

एक विधानसभा सीट से सत्ता में क्या परिवर्तन आएगा?

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने Shrikaranpur seat election पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अभी कांग्रेस के कई नेताओं ने वहां जन सभाएं की, खुद सचिन पायलट ने वहां जन सभा भी की और सोशल मीडिया पर भी लोगों से वोटों की अपील की। इससे इतर भाजपा के भी कई दिग्गज यहाँ जनता को वोटों के लिए रिझाने के लिए आ चुके हैं। इस सीट पर हार जीत से विधायकों की गिनती पर फर्क पड़ेगा। भाजपा की सरकार स्थाई हो चुकी है, बस विपक्ष में बैठी कांग्रेस विपक्ष को मज़बूत करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें – Devbhumi Dwarka : 30 फिट गहरे बोरवले में गिरी बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।