Keshav Maharaj Wife

Keshav Maharaj Wife: किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं केशव महाराज की वाइफ, भारत से हैं खास कनेक्शन

Keshav Maharaj Wife: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं। साउथ अफ्रीका की टीम में स्पिनर के रूप में केशव महाराज (Keshav Maharaj Wife) शामिल किए गए हैं। केशव महाराज का परिवार पहले भारत में ही रहता था। लेकिन बिज़नेस के लिए काफी समय पहले उनकी फैमली अफ्रीका में शिफ्ट हो गई थी। केशव महाराज क्रिकेट के साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी जाने जाते हैं। केशव महाराज की वाइफ किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं। उनकी सुंदरता के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब होते हैं।

Keshav Maharaj Wife

कौन केशव महाराज की वाइफ:

बता दें केशव महाराज की पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी है। लेरिशा खूबसूरती के मामले में दिग्गज अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोविंग हैं। बता दें केशव महाराज की पत्नी लेरिशा मुनसामी भी भारतीय मूल की हैं। इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड गानें सुनने का बहुत शौक हैं। केशव महाराज की तरह उनकी फैमली भी भारत से जाकर अफ्रीका में बस गई।

Keshav Maharaj Wife

लेरिशा को भारतीय परिधान बेहद पसंद:

केशव महाराज की पत्नी लेरिशा दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको बिकनी फोटोज से लेकर साड़ी वाली तस्वीर भी देखने को मिलेगी। बता दें लेरिशा को भारतीय परिधान से काफी लगाव हैं। अक्सर वो केशव महाराज के साथ साड़ी पहने भी नज़र आती हैं। केशव महाराज के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते हैं। लेरिशा कथक की बहुत बड़ी डांसर हैं। वह कथक की वजह से ही साउथ अफ्रीका में काफी फेमस हैं।

Keshav Maharaj Wife

इस तरह हुई थी दोनों की मुलाकात:

बता दें केशव महाराज और लेरिशा मुनसामी पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। इनकी लवर स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। दोनों पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। केशव जब भी कहीं खेलने जाते, लेरिशा भी स्टेडियम में उनका खेल देखने पहुंच जाती थीं। कई सालों तक दोस्ती में में रहने के बाद दोनों ने शादी रचा ली।

Keshav Maharaj Wife

एनिमल लवर्स भी हैं लेरिशा:

लेरिशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत फोटोज देखने को मिलेगी। इन फोटोज को देखने पर आपको पता चलेगा कि लेरिशा एनिमल लवर्स भी हैं। अपनी खूबसूरती के लिए अब तक कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। केशव और लेरिशा ने साल 2019 में सगाई कर ली थी, लेकिन कोविड-19 के चलते उन्हें शादी के लिए लगभग तीन सालों तक इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढे़ं – INDW vs AUSW: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की 3 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।