UAE President Sheikh Mohamed: गुजरात वाइब्रेंट समिट के 10वें संस्करण की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रही हैं। इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी देर रात गुजरात पहुचें हैं। गुजरात वाइब्रेंट समिट में बतौर मेहमान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान (UAE President Sheikh Mohamed) मंगलवार यानी आज अहमदाबाद पहुंचेंगे। पीएम मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद की दोस्ती काफी पुरानी हैं। UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने जब से यूएई में सत्ता संभाली हैं तब से विकास के नए आयाम छू लिए हैं। शेख मोहम्मद के पायलट से UAE के राष्ट्रपति बनने की कहानी भी बड़ी रोचक हैं.. चलिए जानते हैं कैसे सेना के डिप्टी कमांडर बने UAE के राष्ट्रपति…
शेख मोहम्मद का अबू धाबी में हुआ जन्म:
शेख मोहम्मद के राष्ट्रपति बनने के बाद यूएई की स्थिति पहले से काफी मजबूत बन गई हैं। शेख मोहम्मद संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति जायद बिन सुल्तान अल-नाह्यान के तीसरे बेटे हैं। इनका जन्म साल 1961 में अबुधाबी में हुआ। इनको पढ़ाई के लिए जायद बिन सुल्तान अल-नाह्यान ब्रिटेन भेज दिया। बचपन से शेख मोहम्मद की पायलट बनने में रूचि थी। इसके चलते इन्होने ब्रिटेन की मिलिट्री स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर इस सपने को पूरा किया।
सेना में संभाल चुके हैं ये बड़ी जिम्मेदारी:
शेख मोहम्मद अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वतन वापस लौट आए। उनके पिता ने उन्हें देश का डिप्टी क्राउन प्रिंस नियुक्त कर दिया था। लेकिन अगले ही साल अपने पिता की मौत के बाद वो यूएई के क्राउन प्रिंस बन गए। जबकि राष्ट्रपति की जिम्मेदारी उनके सौतेले भाई को सौंपी गई। शेख मोहम्मद ने पढ़ाई के बाद संयुक्त अरब अमीरात की सेना में कई सालों तक काम किया। साल 1993 में उन्होंने वायु सेना में बतौर पायलट ज्वाइन किया था।
शेख खलीफा की मौत के बाद बने राष्ट्रपति:
बता दें शेख मोहम्मद पर्दे के पीछे से यूएई की सत्ता को पिछले 10 साल से चला रहे हैं। क्योंकि इनके भाई और पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा को साला 2014 में स्ट्रोक आ गया था। जिसके बाद से उन्होंने कामकाज देखना बंद कर दिया था। तब से ही शेख मोहम्मद पर्दे के पीछे से यूएई की सत्ता चलाने लगे। लेकिन साल 2022 में शेख खलीफा की मौत के बाद वो आधिकारिक राष्ट्रपति चुने गए हैं। उनके कार्यकाल में देश में कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। आने वाले समय में यूएई दुनिया में अपनी एक विशेष छाप छोड़ेगा।
फुटबॉल के बहुत बड़े शौकीन हैं शेख मोहम्मद:
बता दें UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद अपने जीवन शैली को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उनके परिवार में चार बेटे और पांच बेटियां हैं। सार्वजनिक तौर पर शेख मोहम्मद काफी कम बोलते हैं। इसके अलावा उन्हें फुटबॉल का काफी शौक हैं। फीफा विश्वकप का खाड़ी देशों में आयोजन उनकी फुटबॉल के प्रति दीवानगी को दर्शाता हैं। उन्होंने यूएई में फुटबॉल के लिए वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाया हैं।
यह भी पढ़ें – India Maldives Controversy : आखिर क्या है लक्षदीप मालदीव मामला, यहां समझे पूरा विवाद…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।