अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । Global Summit 2024 : गुजरात (GUJARAT) में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में दुनिया के कई देशों ने हिस्सा लिया है। ग्लोबल समिट (Global Summit 2024) में भारत के कई बड़े बिजनेस ग्रुप और अरबपतियों ने हिस्सा लिया और निवेश का ऐलान किया। इस ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि भारत के हर कोने में आपके लिए अवसर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया और कहा, ‘भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी और यह ‘मोदी’ की गारंटी है।’
पीएम ने की यूएई की तारीफ
वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के साथ फूड पार्क को लेकर समझौता हुआ है, इसके अलावा कई अरब डॉलर के नए निवेश समझौते पर भी सहमति बनी है। पीएम मोदी के मुताबिक, भारत और यूएई के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और जिस तरह से दोनों देश अपने रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं उसका बड़ा श्रेय शेख मोहम्मद बिन जायद को जाता है।
भारत का विकास करना लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा (Global Summit 2024) कि हमारा लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। पिछले 10 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है। विश्व रेटिंग एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की गति पर भरोसा जताया है और भविष्यवाणी की है कि यह जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये होगा और ये मोदी की गारंटी है।
भारत का इन क्षेत्रों पर है फोकस
गेटवे टू फ्यूचर की थीम पर आयोजित वाइब्रेंट ग्लोबल गुजरात समिट 2024 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के लिए आशा की नई किरण बनकर उभरा है। हमारा ध्यान भविष्य की प्रौद्योगिकी, हरित हाइड्रोजन, सेमी-कंडक्टर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर है। वैश्विक परिदृश्य चाहे जो भी हो, भारत तेजी से विकास कर रहा है। इसके पीछे मुख्य कारण संरचनात्मक सुधारों पर हमारा ध्यान है, जिसने भारत को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही देश में निवेश के नये अवसर भी लगातार बन रहे हैं।
पिछले 10 वर्षों में क्या बदलाव आया है?
भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने सपने और भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज प्रगति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुए बड़े बदलावों का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने भारत की बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने के लिए काम किया है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। भारत का निवेश 5 गुना बढ़ गया है। आज हम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गए हैं। देश में स्टार्टअप्स 10 साल पहले के 100 से बढ़कर 1.15 लाख हो गए हैं।
13.5 करोड़ से अधिक लोगों की दूर करी गरीबी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा (Global Summit 2024) कि इस दौरान 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आये हैं। मध्यम वर्ग की औसत आय में वृद्धि जारी है। इसके अलावा देश का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क 10 वर्षों में दोगुना हो गया है और मेट्रो ट्रेन नेटवर्क तीन गुना बढ़ गया है।
पीएम मोदी ने कहा- सपना आपका, संकल्प मेरा
पीएम मोदी ने पिछले 10 साल के विकास के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि ये सभी आंकड़े भारत के भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने दुनिया भर के निवेशकों से भारत की विकास यात्रा में शामिल होने और हमारे साथ आने का आह्वान किया। भारत के हर कोने में निवेशकों के लिए नए अवसर हैं, आप न केवल भारत में निवेश कर रहे हैं, बल्कि युवा रचनाकारों और उपभोक्ताओं की एक नई पीढ़ी का पोषण भी कर रहे हैं। यह आपके व्यवसाय को इतना बढ़ावा दे सकता है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं. जितने बड़े आपके सपने, उतना ही बड़ा मेरा संकल्प।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।