अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । Pran Pratistha : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बात की पुष्टि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलोक कुमार ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में मौजूद रहेंगे।
आडवाणी ने न्योता किया स्वीकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीएचपी नेताओं द्वारा दिसंबर में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) समारोह का न्योता दिया गया था। जिसके बाद आडवाणी ने मंदिर के उद्घाटन का न्योता स्वीकार कर लिया है। बता दें कि इस दौरान उनके लिए सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
गुजरात से अयोध्या के लिए आई 128 फिट लम्बी अगरवती का कल भरतपुर में प्रवेश आज आगरा के लिए निकलेगी….
जय श्री राम#AyodhyaSriRamTemple pic.twitter.com/agL2zZFhtC— Mysterious Temples🇮🇳 (@MysteryTemples) January 8, 2024
भव्य प्रसंग में उपस्थिति का मौका मिला’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) कार्यक्रम को लेकर आडवाणी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष उपस्थिति का मौका मिला है। श्री राम का मंदिर केवल पूजा की दृष्टि से अपने आराध्य का मंदिर केवल ऐसा प्रसंग नहीं है। यह देश की पवित्रता और मर्यादा की स्थापना पक्की होने का भी प्रसंग है।
14 वर्ष नहीं सिर्फ 14 दिन का वनवास बाकी है!
मेरे राम आने वाले हैं 🙏🚩
शुभ संध्या 🤗
जय श्री राम 🙏#AyodhyaSriRamTemple pic.twitter.com/7i1CIIjzFO— Anita Sisodiya ❣️ (@AnitaSisodiya16) January 7, 2024
सबके मन में एक विश्वास आया हैः आडवाणी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इतने वर्षों के बाद भारत के स्व के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमने किया है। यह हमारे पुरुषार्थ के आधार पर किया। दूसरा हमें जो एक दिशा चाहिए जिसे पाने का प्रयास हम दशकों से कर रहे थे वो हमें मिल गई है। सबके मन में एक विश्वास आया है। ऐसे में जब हम वहां प्रत्यक्ष उपस्थित होंगे तो उस प्रसंग को देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसी जन्म में पुण्य किया होगा उसी का फल हमको मिल रहा है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।