Army Chief Manoj Pandey talks about China Border and jammu and Kashmir

Army Chief Manoj Pandey : चीन बार्डर पर हालात संवेदनशील लेकिन हम हर तरह से है तैयार : आर्मी चीफ

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । Army Chief Manoj Pandey : आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने आज देश के बॉर्डर के हालातों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर तो है लेकिन संवेदनशील भी है। आर्मी चीफ ने आगे कहा कि हमारे पास पर्याप्त क्षमता है और हम नई तकनीकों में भी इजाफा कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक प्रगति की तरफ बढ़ रहा है। आर्मी चीफ ने कहा कि हमारे पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त रक्षा बल है।

कश्मीर में कम हुई हिंसा

जम्मू-कश्मीर पर बात करते हुए सेना प्रमुख (Army Chief Manoj Pandey) ने कहा कि लगातार घाटी में कोशिशें हुई है, इसके बावजूद नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम कायम है। हम लगातार LoC पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं। जिसके कारण भीतरी इलाकों में हिंसा की काफी गिरावट आई है। सीम पर आतंकवाद का जिक्र करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को सहयोग मिलना अब भी जारी है।

सुरक्षित वातावरण देगी सेना

दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) ने कहा कि हमारा देश आर्थिक क्षेत्र में प्रगति के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। हम अपने देश की प्रगति में मदद करने के लिए आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से एक स्थिर और सुरक्षित वातावरण देने के लिए सक्षम है। जनरल पांडे ने कहा कि सुऱक्षा बलों के समग्र आधुनिकीकरण के तहत साल 2024 भारतीय सेना के लिए प्रोद्योगिकी अपनाने का साल होगा।

उन्होंने कहा है कि भूटान के साथ हमारे गहरे संबंध हैं, हमारे खतरे एक जैसे हैं हालांकि हम चीन-भूटान चर्चा पर नजर रख रहे हैं और लगातार संपर्क में हैं। म्यांमार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां का संघर्ष हमारे लिए चिंता की वजह है क्योंकि अब वहां मौजूद उग्रवादी संगठन भारत में आने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हम रोकने के लिए सक्षम है।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir : फारूक अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किलें! ED ने जारी किया समन, आज होगी पूछताछ…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।