Shukriya Modi Bhaijaan Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी चलाएगी नया अभियान
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली State President BJP Uttar Pradesh (Minority Morcha) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को फायदा हुआ है. जिसके चलते वो पार्टी में शामिल हो रही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बीजेपी (BJP) लोकसभा क्षेत्रों में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ (Shukriya Modi Bhaijaan Campaign) नाम से एक विशेष अभियान चलाएगी. लोकसभा चुनाव के इस अभियान के तहत बीजेपी (BJP) हर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम एक हजार मुस्लिम महिलाओं को शामिल करेगी.
यूपी में 2.5 करोड़ से ज्यादा मुसलमानों को फायदा हुआ
जानकारी के मुताबिक, थैंक्स मोदी भाईजान के जरिए सभी लाभार्थी पीएम मोदी के काम से जुड़े रहेंगे. यूपी (Uttar Pradesh) में 2.5 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम लाभार्थी हैं. वो मुफ्त राशन से लेकर शौचालय, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, हर घर नल आदि जैसी बड़ी संख्या में योजनाओं से जुड़े हैं।
बीजेपी ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान चलाएगी
इसके अलावा कुँवर बासित अली ने कहा है कि विपक्ष मुसलमानों की प्रगति को पचा नहीं पा रहा है. इन लोगों ने सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल किया लेकिन फायदा हमें हुआ. अब पीएम मोदी के साथ उनका वोट बैंक नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में लाभार्थी जुड़े हुए हैं.
‘मुसलमान किसी पर निर्भर नहीं हैं’
हालांकि, सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें आकर्षित करने के लिए जो कुछ भी किया जा रहा है, वो मुस्लिम महिलाओं के मिशन के खिलाफ है. मोदी के नाम पर चलाया जा रहा मिशन उनकी पार्टी का मामला है. लेकिन मुसलमान किसी पर निर्भर नहीं हैं.
‘2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी 80 सीटें जीतेंगे’
बीजेपी (BJP) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुँवर बासित अली का कहना है कि मोदी 2024 में 80 सीटें जीतने जा रहे हैं और विपक्ष की चिंता ये है कि उन्होंने जिस वोटबैंक का इस्तेमाल किया था वो अब मुस्लिम बहनों के पास से खिसक रहा है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Shree Kala Ram Mandir: कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने की सफाई, देशवासियों से की ये खास अपील
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।