INDIA Alliance Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष भी एकजुटता दिखाने में लगा है। विपक्षी गठबंधन INDIA की शनिवार को एक बड़ी बैठक (INDIA Alliance Meeting) का आयोजन हुआ। इस बैठक में सभी दलों की सहमति से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा इस बैठक में संयोजक के नाम पर सहमति नहीं बन पाई। मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी गठबंधन के संयोजक के लिए नीतीश कुमार का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया।
मल्लिकार्जुन खरगे बने अध्यक्ष:
बता दें यह विपक्षी गठबंधन INDIA की पांचवीं मीटिंग थी। पिछले कई दिनों से विपक्षी गठबंधन के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आखिरकार कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खरगे को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि इससे पहले जेडीयू प्रेजिडेंट नीतीश कुमार के नाम को लेकर भी चर्चा थी। उन्हें अध्यक्ष पद ना देकर संयोजक पद ऑफर किया गया। लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार करने से मना कर दिया।
10 दलों के नेता हुए शामिल:
बता दें इंडिया गठबंधन की बैठक शनिवार वर्चुअली आयोजित हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग के अलावा अन्य कई मुद्दों चर्चा हुई। आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित 10 दलों के बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए। वहीं शनिवार को हुई इस बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए।
सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा:
बता दें अब लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय बचा नहीं है। ऐसे में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी नेता लगातार बैठक में लगे हुए है। अगले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन सकती है। यूपी में सपा इस बार कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं बंगाल में भी ममता बनर्जी कांग्रेस को 3-4 से ज्यादा सीट नहीं देने की बात पर अड़ रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें