Yuvraj Singh: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी (Captaincy) करेंगे. वो टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेंगे. हार्दिक की कप्तानी में अब रोहित आएंगे. हार्दिक मुंबई इंडियंस में कप्तान बनने की शर्त पर ही आए थे. जब उन्हें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से मुंबई फ्रेंचाइजी (Mumbai Indians) में स्थानांतरित किया गया और कप्तान बनाया गया, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर हार्दिक पर हमला किया। हार्दिक को हिटमैन की जगह कप्तान बनाया जाना फैंस को पसंद नहीं आया…
इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार्दिक के कप्तान (Hardik Pandya Captaincy) बनने की संभावना जताई गई थी. इसका मतलब है कि रोहित को टीम इंडिया (Team India) में भी हार्दिक के नेतृत्व में खेलना पड़ सकता है. हार्दिक पंड्या अपने शुरुआती करियर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में खेलते थे। रोहित के नेतृत्व में वो एक मजबूत ऑलराउंडर बन गए। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है लेकिन क्या ये केमिस्ट्री अब भी कायम रहेगी ? ये चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है. इस बारे में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से पूछा गया…
Yuvraj Singh said “Rohit Sharma is a great captain, he has won 5 IPL trophies, he took us into final, he is one of the great captains ever in IPL & India”. [RevSportz] pic.twitter.com/3oa1f9VxEw
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2024
‘अगर ऐसा है तो बात करनी चाहिए’
युवराज ने कहा, ‘ये सभी चीजें तब होती हैं जब खिलाड़ी एक साथ क्रिकेट खेलते हैं। अगर खिलाड़ियों को एक-दूसरे से कोई शिकायत है तो उन्हें बैठकर इस पर चर्चा करनी चाहिए.’ जब हार्दिक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तो रोहित (Rohit Sharma) अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे। हार्दिक के भार को देखते हुए रोहित उनसे काफी समझदारी से गेंदबाजी कराते थे. ख़ैर, मुझे कोई समस्या नहीं दिखती लेकिन अगर कोई समस्या है तो दोनों को इस बारे में बात करने की ज़रूरत है।
युवराज कहते हैं, ‘जब भी आप देश के लिए खेलते हैं तो आपकी प्राथमिकता सब कुछ छोड़कर अपना 100 फीसदी देने की होती है। ये दोनों प्रोफेशनल हैं. अगर उनमें कोई विवाद है तो उन्हें उसे किनारे रखकर देश के लिए अपना 100 फीसदी देना चाहिए.’
‘रोहित भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक’
युवराज ने रोहित शर्मा की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं. उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी हैं। वो हमें विश्व कप के फाइनल तक ले गए। वो आईपीएल और भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें – IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।