Baba Badrinath pulling Ram Rath to reach Ayodhya before Pran Pratishtha

Ram Rath : चोटी से रमरथ को 501 किमी तक खींचकर पहुंचेंगे राम मंदिर, जानिए इस अनोखे भक्त की कहानी…

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । Ram Rath : अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। पूरे विश्व में जय सिया राम के नारे गूंजने लगे है। वैसे तो आपने भगवान के लिए अलग-अलग भक्तों की अलग-अलग भक्ति देखी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भक्त की भक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसकी अनोखी भक्ति देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

अपनी चोटी से खींचा रामरथ

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में साधु की अनोखी प्रतिज्ञा को देख लोग अचंभित हैं। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ से 11 जनवरी को बाबा बद्री रामरथ लेकर अयोध्या के लिए निकले है। बाबा बद्री अपनी चोटी से रामरथ (Ram Rath) खींचकर अयोध्या तक जा रहे है। जो 501 किलोमीटर की दूरी तय कर 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुचेंगे।

1992 में खाई थी कसम

बाबा बद्री ने बताया कि उन्होंने सन 1992 में कसम खाई थी कि जब अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो वह अपनी चोटी से रामरथ (Ram Rath) को खींच कर अयोध्या जाएंगे। आज वह समय आ गया जब श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। बाबा बद्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर बनने का नायक बताया और रामभक्तों की ऐसी मोहब्बत कभी नहीं मिली जो आज मिल रही है। हम प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं।

22 जनवरी को होनी है प्राण प्रतिष्‍ठा

बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह की शुरुआत 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकालकर राम जन्म भूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। इसके बाद 18 जनवरी से पूजन-अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन 12:20 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी रामलला की पहली आरती उतारेंगे।

यह भी पढ़ें – Ram Mandir Fast: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 दिनों के व्रत के नियम बहुत कठिन, संकल्प लेकर कर रहे 45 नियमों का पालन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।