राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Indigo Flight Fight: इंडिगो फ्लाइट से एक अजीब घटना सामने आई है। दिल्ली के इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कोहरे और अन्य कारणों की वजह से डिले हुई फ्लाइट के एक नाराज़ पैसेंजर ने फ्लाइट के एक पायलट को ही मुक्का मार दिया। इसके बाद चिल्लाया और बोला कि फ्लाइट फ्लाइट उडानी है तो उड़ाओ नहीं तो दरवाजा खोल दो।
मुक्का मार कर क्या बोला यात्री?
पूरा मामला (Indigo Flight Fight) रविवार सुबह का है, दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की एक वीडियो सामने आई है। इंडिगो की फ्लाइट जिसका नम्बर 6E-2175 है, की उड़ान का समय सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर था। परन्तु कोहरे और दूसरी फ्लाइट्स की वजह से देरी पर देरी होती जा रही थी। वही देरी एक पैसेंजर को नागवार गुज़री। गुस्से में उस पैसेंजर ने देरी की सूचना देने आए पायलट को ज़ोरदार मुक्का जड़ दिया। इसके बाद भी वो रुका नहीं और चिल्लाता रहा। वहां खड़े फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने इसका विरोध किया तब भी पैसेंजर ने गुस्से में कहा कि उडाना है तो उडाओ नहीं तो दरवाजे खोल दो, इसके बाद उसे स्थानीय सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया।
#IndiGo captain hit by passenger during a #delay announcement. #IndiGo has formed an internal committee to address the incident, considering actions including the potential inclusion of #passengers on the 'no-fly list'
VC: @Capt_Ck #IndigoFlight #IndigoIncident #indigopilotslap pic.twitter.com/IYvUsDntbK— Bharat Observers (@BharatObservers) January 15, 2024
बाकी यात्रियों ने दिया, क्रू मेम्बेर्स और पायलट का साथ
जैसे पैसेंजर ने पायलट पर हमला किया तभी वहां खड़े क्रू मेम्बर्स ने उसे रोकने के साथ साथ उसे चेतवानी दी। इसके बाद बाकी के यात्रियों ने भी साहिल कटारिया नाम के इस पैसंजर का विरोध किया और इसे नो फ्लाइट लिस्ट में डालने की मांग करने लगे। इस पूरी घटना (Indigo Flight Fight) के बाद विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस विडियो में एक फ्लाइट क्रू मेम्बर रोती हुई भी दिखाई देती हैं और बाकी यात्री पिली हुडी पहले साहिल कटारिया की तस्वीर को सार्वजानिक करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Munawwar Rana : नहीं रहे मशहूर शायर मुनव्वर राणा, पढ़िए उनके 10 बेहतरीन शेर…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।