Dry Skin Care: सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगों को ड्राई स्किन की समस्या होती है. रूखी, बेजान और मुरझाई त्वचा देखने में अच्छी नहीं लगती. ठंड के मौसम में अक्सर लोग प्रॉपर स्किन केयर नहीं करते या फिर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं.
Dry Skin Care: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग ड्राई स्किन की वजह से परेशान रहते हैं. खासतौर पर बदलते मौसम में त्वचा को मुलायम बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. सर्दी नमी और तापमान में बदलाव लाती है,जिससे हमारी स्किन ड्राई हो जाती है, त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिए न जाने हम कितने ही घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन कई बार हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है.आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिनसे आप सर्दियों में अपनी स्किन की अच्छी देखभाल कर सकेंगे और ड्राई होने से बचाएंगे.
सरसों का तेल
अक्सर सर्दियों के मौसम में हमारे होंठ भी फटते रहते हैं. ज्यादा ड्राई होने पर इनमें दर्द भी होता है. नियमित रूप से आप अपनी नाभि पर सरसों का तेल हल्के हाथों से मलें और कर दें. रात में सोने जाने से पहले इसका इस्तेमाल करने पर ये बहुत अच्छे परिणाम देता है. इससे कुछ ही दिनों में आपके होठों की त्वचा मुलायम हो जाएगी.
पेट्रोलियम जेली
सर्दियों में ड्राई और परतदार स्किन के इलाज के लिए पेट्रोलियम जेली सबसे प्रभावी उपाय है. यह शरीर के हर पार्ट को ड्राई होने से बचाता है और हाइड्रेट रखता. पेट्रोलियम जेली स्किन की नमी को बंद कर देता है और लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है.
पानी पिएं
सर्दियों में भी ज्यादा पानी पिएं, जिससे आपका शरीर हाइड्रेट रहे. पानी स्किन को अंदर से बाहर तक मॉइस्चराइज करता है.
नारियल तेल
त्वचा को मुलायम बनाने के लिए नारियल तेल भी काफी फायदेमंद है. नारियल के तेल का लगातार इस्तेमाल करने से त्वचा की ड्राईनेस खत्म हो जाती है.इस