Virat Kohli vs ENG

Virat Kohli vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली के निशाने पर होंगे ये ‘विराट’ रिकॉर्ड…

Virat Kohli vs ENG: टीम इंडिया इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारत और इंग्लैंड (Virat Kohli vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर सारा दारोमदार रहेगा। पिछले साल वनडे क्रिकेट में किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। कोहली इस साल भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ करीब एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाली इस पांच मैचों की सीरीज में कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Virat Kohli vs ENG

टेस्ट में 9,000 रन पूरा करने का मौका:

विराट कोहली पिछले कई सालों से टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ के तौर पर खेल रहे हैं। कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो कोहली सचिन,सुनील गावस्कर और द्रविड़ के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं। इस सीरीज में कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में 9 हज़ार टेस्ट रन पूरे करने का शानदार अवसर हैं। इस समय कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 49.15 की औसत के साथ 29 शतक और 30 अर्धशतक मदद से 8848 रन बना रखे हैं। कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 152 रनों की दरकरार हैं।

Virat Kohli vs ENG

इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन:

बता दें इसके अलावा विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ भी एक बड़ा कारनामा इस टेस्ट सीरीज के दौरान कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में कोहली अगर 9 रन बनाने में कामयाब हुए तो वो सचिन और गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 1991 रन बनाए हैं, उनके पास 2000 रन पूरे करने का बड़ा मौका होगा। इससे पहले टीम इंडिया के लिए सचिन और गावस्कर ही इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन बना पाए हैं।

Virat Kohli vs ENG

टेस्ट में चौकों का महारिकॉर्ड:

विराट कोहली दुनिया के हर मैदान पर रन बना चुके हैं। उनके ड्राइव शॉट फैंस को काफी पसंद भी आते हैं। कोहली जब बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं तो बॉउंड्री पर भी पूरा ध्यान रखते हैं। उनके बल्ले से नियमित अंतराल से चौके निकलते रहते हैं। इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली चौकों का भी एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 991 चौके दर्ज हैं। वो 1,000 चौके लगाने वाले छठे बल्लेबाज़ बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें – IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।