Tikaram Jully Rajasthan: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली थी। चुनाव परिणाम के एक महीने बाद तक कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अपने नेता प्रतिपक्ष (Tikaram Jully Rajasthan) पर विचार करती रही। आखिरकार मंगलवार को कांग्रेस ने अपने नेता प्रतिपक्ष का एलान कर दिया। कांग्रेस आलाकमान ने अलवर जिले के विधायक और पूर्व मंत्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। टीकाराम जूली को पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बेहद करीबी नेता माना जाता हैं। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। पहले कयास लगाया जा रहा था कि डोटासरा को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता हैं।
नेता प्रतिपक्ष के लिए कई दिनों से चल रहा था मंथन:
बता दें इस बार कांग्रेस भले ही चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाई। लेकिन विधानसभा में कांग्रेस के 70 विधायक जीतकर पहुंचे हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस आलाकमान कई दिनों से मंथन कर रहा था। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले एक दलित नेता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। टीकाराम जूली को सीएम गहलोत और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का करीबी माना जाता हैं। बताया जा रहा हैं कि भंवर जितेंद्र सिंह ने टीकाराम जूली का नाम आगे किया था। जिसके बाद अब कांग्रेस ने उनको ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।
तीन बार रह चुके हैं विधायक:
टीकाराम जूली को कांग्रेस का बड़ा दलित नेता माना जाता हैं। गहलोत सरकार में उन्हें मंत्री पद दिया गया था। टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक हैं। वो इस बार तीसरी बार जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। दो दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा जोरों पर थी। बता दें कांग्रेस आलाकमान ने अपने फैसले में बड़ा बदलाव करते हुए टीकाराम जूली को ये जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस में लगातार 25 सालों से एक्टिव रहने वाले जूली को अब नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
काठूवास गांव के रहने वाले हैं जूली:
टीकाराम जूली पिछली सरकार में मंत्री बनाये गए थे। इसके बाद से उनकी सक्रियता काफी बढ़ गई थी। इस बार भी उन्होंने अलवर ग्रामीण से भारी मतों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ अलवर की अन्य सीटों पर पार्टी का हाल ख़राब रहा था। टीकाराम जूली अलवर जिले के बहरोड के काठूवास गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने जिला परिषद सदस्य के रूप में अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: जब नारायण मूर्ति को विप्रो ने नौकरी देने से कर दिया था मना, फिर इस तरह इंफोसिस की रखीं नींव
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें