राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या (Ram Mandir) के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होने वाले है। इस समारोह में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान किया है। अनुष्ठान से जुड़ी कुछ पंरपराएं है जिनका पालन करना होता है। जिसमें समारोह से पहले शुद्धिकरण किया जाता है। इसके एक हिस्से के रूप में प्रधान मंत्री मोदी 11 दिनों तक सात्विक डाइट पर रहेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक ऑडियो मैसेज के द्वारा दी।
मेरे लिए यह सम्मान की बात – पीएम मोदी:-
12 जनवरी,2024 को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऑडियो मैसेज किया। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही शेष है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा और मेरे लिए यह सम्मान की बात है। प्रभु ने मुझे सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन किया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं अपनी जनता से आशीर्वाद का आकांक्षी हॅू।’ इस अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी फर्श पर सोएंगे, मौन व्रत रखेंगे, जाप और ध्यान करेंगे। इसके साथ ही सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे और धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन करेंगे।
प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय व्रत अनुष्ठान का पालन मेरा सौभाग्य है। मैं देश-विदेश से मिल रहे आशीर्वाद से अभिभूत हूं। https://t.co/JGk7CYAOxe pic.twitter.com/BGv4hmcvY1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
क्या है सात्विक भोजन:-
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों तक सात्विक खाना खाएंगे। सात्विक भोजन एक शुद्ध शाकाहारी आहार होता है जिसमें साबुत अनाज, दालें, अंकुरित अनाज, सूखे मेवे, ताजा फल व सब्जियां,शहद,दूध और दूध से बने प्रोडक्ट शामिल होते हे। कहा जाता है कि ऐसा भोजन करने से मन शुद्ध होता है और स्वस्थ्य रहता है।
11 दिन उपवास के नियम:-
पीएम मोदी द्वारा किए गए उपवास में वह सिर्फ फलाहार कर सकते है। अनुष्ठान के पूरा होने तक चारपाई पर बैठना या सोना दोनों वर्जित है। इसकी जगह वह लकड़ी के तख्त का प्रयोग कर सकते है। आसन के रूप में कंबल का प्रयोग करेंगे। साथ ही इस दौरान दाढ़ी बनाना व नाखून निकालना वर्जित है और मौन रहने का अभ्यास करना होगा। वहीं पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार से ही इन नियमों का संकल्प लेकर उसका पालन शुरू कर दिया है।
आज प्राण प्रतिष्ठा का दूसरा दिन:-
बुधवार यानी आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है। आज रामलला मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे और दोपहर 01 बजकर 20 मिनट से 01 बजकर 28 मिनट के बीच सरयूजी से जल यात्रा आरंभ की जाएगी। कुल 9 कलशों में जलकर आचार्यगण व यजमान सरयू के सहस्त्रधारा घाट से मंदिर परिसर में मंडप तक जाएंगे। वहीं सरयू तट पर तीर्थ पूजन का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को मूर्ति निर्माण स्थल पर प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजा सम्पन्न होने के बाद श्रीराम के नेत्रों पर पट्टी बांध दी गई। यह पट्टी अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खोली जाएगी।
यह भी पढ़े: Ramlala Pran Pratishtha:आज मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे श्रीराम, नेत्रों पर बंध गई पट्टी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।