Ram Mandir

Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पाकिस्तान से आई यह खास चीज

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और इसे लेकर मंदिर परिसर में पूरी तैयारी जोरों से की जा रही है। वहीं 16 जनवरी, मंगलवार से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अन्य कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री स्वयं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से 5 दिन पहले अयोध्या पहुंचेंगे। राम मंदिर के लिए देश- विदेश से लोग के अलग अलग हिस्सों से रामलला के लिए नए नए सामग्री उपहार में दे रहे है। वहीं रामलला की पूजा के लिए पाकिस्तान से भी एक खास चीज आई है जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की पूजा में इस्तेमाल की जाएगी।

पाकिस्तान से आएगा सेंधा नमक:-

पाकिस्तान से आई इस खास चीज का इस्तेमाल रामलला के प्रसाद और भोग में किया जाएगा। हम बात कर रहे है व्रत और भोग में इस्तेमाल होने वाले सेंधा नमक की। हिंदू समुदाय के लोग व्रत और किसी शुभ काम में सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करते है। दरअसल पूरी दुनिया में सेंधा नमक एक ही जगह होता है वो देश पाकिस्तान है। पाकिस्तान और भारत के बीच 50 के दशक में हुए एक समझौते के तहत पाकिस्तान से यह नमक भारत में निर्यात किया जाता है।

 

Ram Mandir

 

पूरी दुनिया में सेंधा नमक को अलग अलग जैसे हिमालयन पिंक साल्ट, रॉक साल्ट और लाहौरी नमक के नामों से भी जाना जाता है। वैसे तो भारत के भी कई हिस्सों में सेंधा नमक का उत्पादन किया जाता है लेकिन पाकिस्तान के नमक की क्वालिटी अच्छी मानी जाती है। यहीं कारण है कि रामलला के लिए बनने वाले प्रसाद और भोग में पाकिस्तान से आए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा।

रामलला को लगेगा कई प्रकार का भोग:-

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम लला को कई प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। जिसमें अलग अलग देशों से आए पकवान और व्यंजन है। रामलला को 56 से भी ज्यादा प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा जिसमें पाकिस्तान से आए सेंधा नमक का प्रयोग किया जाएगा।

 

Ram Mandir
पूजा के लिए कहां से क्या आएगा:-

प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला के भोग के लिए भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई चीजें आएगी। जिसमें बनासर से 151 पान, मथुरा से लड्डु, पंजाब के चंडीगढ से शुद्ध देसी घी, आगरा के पेठा,छत्तीसगढ़ से फूल और जयपुर से घी आए है। वहीं विदेशों से रामलला के लिए कई प्रकार की मिठाई और फूल मालाएं भेजे जा रहे है।

यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir: गर्भगृह में आज प्रवेश करेंगे श्रीराम, खास पूजा के साथ शुरू होगा अनुष्ठान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।