Smart Toilet Seat

Smart Toilet Seat: अब बाथरूम में नहीं लेजाना पड़ेगा फ़ोन, ये टॉइलेट सीट करेगी आपका मनोरंजन

Smart Toilet Seat: CES 2024 में इस बार काफी कुछ अद्भुत और अलग तरह की टेक्नोलॉजी देखने को मिली है। इसमें आपको इनविजिबल टीवी तो कभी अलग तरह के टेक्नोलॉजी मिली है। इस बार शो में कुछ ऐसे टेक्नोलॉजी देखने को मिली, जिसे जान आपके होश उड़ने वाले हैं। आपको बता दें कि ये एक ऐसी टॉयलेट सीट है जिसे बाथरूम में लगाने पर आप बिलकुल भी अकेला फील नहीं करेंगे, क्यूंकि ये टॉयलेट सीट आपसे बात भी कर सकती है। जैसे Alexa और Google Assistant आपको सभी तरह के इंस्ट्रक्शन भी देगी। इस टॉयलेट सीट को PureWash E930 नाम दिया गया है।

जाने स्मार्ट टॉयलेट सीट की डिज़ाइन

PureWash E930 की बात करें तो इसमें आपको स्लिम और नॉर्मल दिखेगी, जो एक साधरण टॉयलेट में होती है। इसकी खास बात ये हैं कि आपको सीट को खोलने की भी जरूरत नहीं होगी, क्यूंकि यह अपने आप ओपन हो जाएगी। साथ ये अपने आप बंद भी हो जाएगी, ये सेल्फ क्लीन भी करता है।

मिलेगा हैंड्स-फ्री कंट्रोल

इस सीट पर आपको बेहद मजा आने वाला है, क्यूंकि ये हैंड्स-फ्री है। जिसका मतलब है आपको कुछ भी नहीं करना पड़ेगा, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट को कमांड देना होगा और सारा काम। ऑन और ऑफ करने लिए बस कमांड दें ये वैसा ही करेगा, आप चाहे तो एयर ड्रायर को भी ऑन कर सकते हैं। सब कुछ के बाद ये अपने आप ही ऑटोमैटिक क्लीन हो जाएगा। टेम्प्रेचर को भी अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे।

मिलेंगे कई तरह के नए मोड्स

इस नई टेक्नोलॉजी वाली सीट पर कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो काफी ज्यादा जबरदस्त है। इसमें आपको फुल फोर्स स्प्रे के साथ काफी तरह के स्प्रे मोड्स दिए है। PureWash E930 के साथ आपको एक वॉइस कमांड फीचर मिलता है, जिससे आप कुछ भी कंट्रोल कर सकते हैं। LED लाइटिंग भी है, इस नई PureWash E930 की कीमत 1,77,000 रुपये हैं।

यह भी पढ़े: OPPO Reno 11 Pro 5G Sale: शुरू हुई OPPO Reno 11 Pro 5G की सेल, जाने इसकी कीमत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें