Ram Mandir Security Arrangements

Ram Mandir: अभेद्य 7 लेयर सुरक्षा घेरे में अयोध्या, ब्लैककैट कमांडो, नगरी पर एआई कैमरों का पहरा

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या को 22 जनवरी के लिए अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। आज होने वाले राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के लिए जमीन, पानी और आकाश तक सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। अयोध्या में 10000 सीसीटीवी कमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरे की भी मदद ली जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए 13000 जवानों की तैनाती

इन टेक्नोलॉजी के साथ ही भारी संख्या में यूपी पुलिस के जवान, रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी, एटीएस कमांडो आईबी और रॉ के एजेंट भी तैनात हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए करीब 13000 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जल पुलिस और एनडीआरएफ सरयू पर निगरानी कर रही है। अयोध्या राम मन्दिर (Ram Mandir) की ड्रोन सिस्टम से आसमान से सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। तो बड़ी संख्या में आधुनिक हथियारों से लैस एटीएस कमांडों जमीन पर निगरानी कर रहे हैं।

Ram Mandir

यह भी पढ़े: आज स्थाई मंदिर में विराजेंगे रामलला, अयोध्या भक्‍त‍ि में डूबी

अचूक सुरक्षा के लिए 7 लेयर सुरक्षा घेरा तैयार

राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अचूक सुरक्षा के लिए 7 लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। जिसमें पहले घेरे में SPG के कमांडो होंगे। तो दूसरे घेरे में NSG के जवान होंगे। जबकि तीसरे घेरे में IPS अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं चौथे घेरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF के जवानों पर होगी। तो पांचवें घेरे में यूपी ATS के कमांडो तैनात हैं। जबकि छठे घेरे में IB और सातवें घेरे में स्थानीय पुलिस के जवान लगाए गए है।

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात जवान

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल और 4 कंपनी पीएसी तैनात रहेंगी। आज होने वाली राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7000 से अधिक गणमान्य अतिथि अयोध्या पहुंचे है। इसके लिए 22 जनवरी को अयोध्या पूरी तरह से सील कर दी गई है। अयोध्या शहर के अंदर किसी भी तरह के वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन है।

Ram Mandir

यह भी पढ़े: आज स्थाई मंदिर में विराजेंगे रामलला, अयोध्या भक्‍त‍ि में डूबी

OTT INDIA आपको खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।