राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: अयोध्या के पवित्र भूमि पर 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने ही मंदिर ( Ramotsav) में विराजमान हुए। यह ऐतिहासिक पल अयोध्या के साथ पूरे देश के दिलों में बस गया है। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी साष्टांग दंडवत होकर रामलला से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे है। रामलला के साष्टांग दंडवत के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर के मुख्य पुजारी नृत्य गोपाल दास के भी पैर छुए और पुरोहितों को दक्षिणा दी। पीएम मोदी के इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। बता दें कि 2020 में राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी पीएम मोदी ने दंडवत होकर भगवान राम को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya.#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/q8TpjShaUw
— ANI (@ANI) January 22, 2024
पीएम मोदी ने रामलला की पूजा
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ की गई। 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की स्थापना की गई। पीएम मोदी बतौर मुख्य यजमान हल्के पीले रंग की धोती और कुर्ता पहनकर 12 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके हाथों में एक थाल थी जिसमें एक चांदी का छत्र और लाल वस्त्र रखा हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा की विधि 12 बजकर 05 मिनट पर शुरू की गई, जो करीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली।
PM Modi performs ‘aarti’ of Ram Lalla in Ayodhya temple, does ‘dandvat pranam’
Read @ANI Story | https://t.co/ZuYdaEyxlD#Ayodhya #RamTemple #LordRam #RamLalla #RamMandirPranPrathistha #PranPratishta #NarendraModi pic.twitter.com/nArgSZbFIZ
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2024
अनुष्ठान के बाद शंख के घोष और घंटी, घड़ियाल की स्वर लहरियों के बीच पीएम मोदी ने रामलला की आरती कर चंवर डुलाया और हाथ मे कलावा बंधवाया। इसके बाद रामलला की परिक्रमा की और रामलला को प्रणाम किया। इस अवसर में पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य अतिथिगण भी नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। आज का देश का हर भारतीय इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना है।
Glimpses from the Ayodhya Ram Temple Pranpratishtha ceremony, as Prime Minister Narendra Modi arrived at the temple to lead the rituals. pic.twitter.com/62vggQjXEc
— ANI (@ANI) January 22, 2024
ऐतिहासिक क्षण पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कार्यक्रम से पहले अमिताभ बच्चन सहित कई प्रतिष्ठित और दिग्गज हस्तियां राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके थे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 30 कालाकारों ने अलग अलग वाद्य यंत्रों का वादन किया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर हेलीकॉप्टर द्वारा मेहमानों पर फूलों की वर्षा की गई।
यह भी पढे़ं – Ramotsav: प्राण प्रतिष्ठा में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती हुए भावुक, निकले आंसू
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।