Ramotsav

Ramotsav: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी का संबोधन, कहा-अब टेंट में नहीं भव्य मंदिर रहेंगे रामलला

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ramotsav: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला (Ramotsav) के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी ने देश की जनता को संबोधित किया। जनता से संबोधन के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब पीएम मोदी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि कहने को तो कितना कुछ है लेकिन गला जाम हो गया है। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक और शुभ घड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर सभी के सामने आए है। रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे वह अब अपने दिव्य मंदिर में रहेंगे। यह क्षण अलौकिक है और यह समय बताता है कि प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद हम सभी के साथ है।

राम आ गए है – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने समारोह में आए सभी अतिथियों का अभिवादन किया और कहा आज हमारे राम आ गए है। सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, त्याग, बलिदान और तपस्या के बाद हमारे राम आ गए है। इस शुभ घड़ी की सभी देशवासियों (Ramotsav) को बधाई। मैं गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने आया हूँ। मैं श्रीराम के साथ माता जानकी, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, भरत और सरयू नदी और अयोध्या को प्रणाम करता हॅू ।

श्रीराम से मांगी क्षमा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या में जरूर कोई कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक इस कार्य को नहीं कर पाए। लेकिन आज वह कमी पूरी हो गई है। पीएम मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा कि आज प्रभु श्री राम हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

हजारों साल बाद भी इस क्षण की होगी चर्चा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह राष्ट्र गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ है और नव इतिहास का सृजन करता है। हजारों साल बाद भी आज की तारीख और इस पल को लोग याद रखेंगे और इस पल की चर्चा करेंगे। यह भगवान की ही कृपा है जो हम इस क्षण को जी रहे है और इस क्षण को अपनी आंखों के सामने होते हुए देख रहे है।

 

यह सामान्य समय नहीं 

अयोध्या सहित देश के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली (Ramotsav) है जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद है। यह सामान्य समय नहीं है। हम सभी जानते है जहां श्रीराम का काम होता है वहां पर भगवान हनुमान हमेशा मौजूद रहते है। इसलिए मैं रामभक्त हनुमान और हनुमानगढ़ी को प्रणाम करता हॅू।

 

अयोध्या ने काफी सालों का सहा वियोग

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमें राम मंदिर (Ramotsav) मिला है। भगवान के आगमन से ना सिर्फ अयोध्या नगरी बल्कि पूरे देश हर्ष से भर गया है। आज लंबे वियोग का अंत हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि उस समय तो श्रीराम से वियोग सिर्फ 14 वर्षो का था। तब भी यह वियोग सहन नहीं हुआ था। इस युग में तो अयोध्या और देश के लोगों को सैकड़ों सालों का वियोग सहना पड़ा। हमारी कई पीड़ियों ने वियोग सहा है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम को हर युग के लोगों ने जिया है। हर युग में लोगों ने अपने तरीके से राम को अभिव्यक्त किया हैै। आज हमारे देश में निराशा के लिए कहीं भी जगह नहीं है। मैं अयोध्या और सरयू को प्रणाम करता हॅू। यह मेरा सौभाग्य ही है कि मैने सागर से सरयू तक ही यात्रा की। मैं राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले सभी कारसेवकों का नमन करता हॅू।

 

राम विवाद नहीं समाधान 

पीएम मोदी ने कारसेवकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम कारसेवकों के ऋणी हैं। पहले कुछ लोग कहतेे थे कि अगर राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी लेकिन ऐसे लोग सामाजिक पवित्रता के भाव नहीं समझे। राम मंदिर धैर्य और सदभाव का प्रतीक है। श्रीराम आग नहीं ऊर्जा बनकर आए है। राम विवाद नहीं बल्कि सामाधान है और राम सबके है। राम सिर्फ वर्तमान नहीं बल्कि अनंतकाल है। आज रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। यह आदर्शो और मानवीय मूल्यों की प्राण प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

यह भी पढे़ं –  Ramotsav: साष्टांग दंडवत होकर पीएम मोदी ने रामलला का लिया आशीर्वाद, गोपाल दास के छुए पैर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।