Aadhaar Card Updation New Rules: आधार कार्ड को आए दिन लेकर कई जानकारी सामने आती रहती है, जिसके चलते लोगों को इसका मालूम होना बेहद जरुरी होता है। अभी हाल ही में आधार कार्ड को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है, जिसके चलते UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट और एनरॉलमेंट के नियम में कुछ बदलाव किए है साथ ही नए नियम अपडेट भी किए है।
जाने आधार कार्ड के नए अपडेट
नए अपडेट में
1. UIDAI ने नए नियम में यह बताया है कि आधार कार्ड होल्डर अब आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन इसे अपडेट कर सकते हैं।
2. सेंट्रल आइडेंटिटीज डेटा रिपॉजिटरी की जानकारी अपडेट करने के लिए आपको अपने पास के आधार सेवा केंद्र या किसी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा।
3. आपको बता दें कि पुराने रूल्स में सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही अपडेट ऑप्शन शो होता था, अगर आप अपनी दूसरी डिटेल अपडेट करना चाहते हैं तो आपको आधार केंद्र में ही जाना पड़ता था। अब अगर आपको मोबाइल नम्बर और एड्रेस बदलना है तो आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
इस तरह होंगे नॉमिनेशन के नए फॉर्म
सभी नियमो के बाद UIDAI ने आधार डिटेल्स को अपडेट करने लिए नए फॉर्म दिए है। चलिए जानते हैं।
फॉर्म 1: जो लोग आधार कार्ड डिटेल अपडेट करना चाहते हैं उनकी ऐज 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। अगर आपके पास आपका आधार कार्ड बना हुआ है तो आप फॉर्म 1 का इस्तेमाल करके अपडेट कर सकते हैं।
फॉर्म 2: ये फॉर्म 2 NRIs के लिए है, जो भारत में नहीं रहते हैं तो अगर वह कुछ अपडेट चाहते हैं तो वह फॉर्म 2 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Moto G24 Detail: सामने आए Moto G24 के स्पेस्फिकेशन, कीमत, रेंडर और बहुत कुछ
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें