Republic Day 2024: अगर आप भी जा रहे हैं परेड देखने तो ये डॉक्यूमेंट रखें साथ, इन आइटम्स से रहे दूर
Republic Day 2024: 26 जनवरी आने में ही है और भारतीय लोग इस दिन को जोरो शोरो से मनाते हैं। रिपब्लिक डे का इन्वीटेशन कॉमन लोगों तक पहुंच गया है, अगर आप भी रिपब्लिक डे (Republic Day) की परेड देखने के शौकीन है। साथ ही वहां शामिल होना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
साथ ही कौन-कौन से सामान आपको ले जाना चाहिए।
सिर्फ ये सामान लेजाने की मिलेगी इजाजत
नई जानकारी के मुताबित दिल्ली पुलिस ने बताया है कि जो भी व्यक्ति परेड देखना चाहता है उन्हें Voter ID ले जाना बहुत जरुरी है। ये इसलिए जरुरी है जब सिक्योरिटी चेकिंग होती है जब आपको ये दिखाना होता है। इसके बाद जो टिकट आपने खरीदे हैं उसका QR कोड आपको वेरिफिकेशन के लिए स्कैन कराना होगा।
इन सामान साथ न ले जाए
1. खाने पिने का सामान
2. शराब, स्प्रेस ना ले जाए
3. खतरनाक हत्यार जैसे चाकू कैची, ब्लेड्स
4. कैमरा
5.डिजिटल डायरी, पामटॉप कंप्यूटर
6. आतिशबाजी, पटाखे, विस्फोटक
मिलेंगी पार्किंग की व्यवस्ता
जाने के बाद आपको पार्किंग की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि वहां आपको हर पार्किंग सुविधा मिलेगा। आपको नॉर्थ और साउथ एरिया में मिलेगी, इसके अलावा आप JLN स्टेडियम पर पार्क कर सकते हैं, ये फैसिलिटी विजिटर के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़े: Anupam Kher Ram Mandir: इस तरह फिर से किए अनुपम खेर ने राम मंदिर में दर्शन,फैंस ने की जमकर तारीफ
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें