Happy Republic Day Shayari: 26 जनवरी पर परिजनों और दोस्तों को भेजें ये ख़ास मैसेज…
Happy Republic Day Shayari: भारत के इतिहास में 26 जनवरी का दिन बेहद ख़ास हैं। इस दिन देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम रहती हैं। इस साल देश में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। वैसे देश आजाद 15 अगस्त को हुआ था, लेकिन देश का सविधान 26 जनवरी को ही लागू हुआ था। ऐसे में इस दिन सभी अपने परिजनों और दोस्तों को गणतंत्र दिवस पर खास मैसेज (Happy Republic Day Shayari) भेज शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं गणतंत्र दिवस पर खास मैसेज का संग्रह….
Happy Republic Day Shayari:
1. तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की बधाई
2. देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
गणतंत्र दिवस की बधाई
3. ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!
गणतंत्र दिवस की बधाई
4. वतन के जाँ-निसार हैं
वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक
रोज़ आसमाँ बनाएँगे…
गणतंत्र दिवस की बधाई
5. सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ू-ए-क़ातिल में है
गणतंत्र दिवस की बधाई
6. ज़मीं पर घर बनाया है
मगर जन्नत में रहते हैं
हमारी ख़ुश-नसीबी है
कि हम भारत में रहते हैं
गणतंत्र दिवस की बधाई
यह भी पढ़ें: Bay Leaf Health Benefits: तेज पत्ता विटामिन और मिनरल से होता है भरपूर, ब्लड शुगर और हार्ट के लिए बेहतरीन
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।