राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) हर भारत के हर नागरिक के लिए गौरव का प्रतीक है। इसी दिन साल 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। इस बार 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा यानी अब देश गणतंत्र के रूप में 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएन मैक्रॉन होंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, कार्यालयों और जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिसमें ध्वजारोहण के बाद कई तरह की एक्टिीविटी जैसे डांस प्रतियोगिता, भाषण और निबंध प्रतियोगियता का आयोजन किया जाता है। अगर आप भी इस मौके पर भाषण या छोटी सी स्पीच देने की तैयारी कर रहे है तो आप इन टिप्स से अपने लिए एक छोटी स्पीच तैयार कर सकते है।
इन टिप्स का करें पालन (Republic Day 2024) :-
करें सरल शब्दों का चुनाव
जब भी आप किसी भी प्रतियोगिता के लिए स्पीच तैयार करे तो इस बात का खास ध्यान रखें कि भाषण के लिए सरल और छोटे शब्दों का चयन करें। स्पीच में मुश्किल वाक्यों और जटिल शब्दों के चयन से बचे। आप अपने भाषण के लिए ऐसे शब्द चुने जो आसानी से लोगों के समझ में आ जाए।
दिए गए टॉपिक पर अच्छे से करें रिसर्च
ऐसा कई बार होता है कि हमें गणतंत्र दिवस से जुड़े टॉपिक्स के बारें में जानकारी हो। लेकिन फिर भी जब आप अपनी स्पीच लिखना शुरू करे तो इस पर अच्छे से रिसर्च कर ले। इससे आपको टॉपिक से जुड़े कोई नई जानकारी भी मिल सकती है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। यदि बच्चा खुद ही टॉपिक के बारे में रिसर्च करना चाहता है तो उसे रिसर्च करने दे और स्पीच लिखने में उसकी मदद करे ।
संक्षिप्ता सबसे जरूरी
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका गणतंत्र दिवस की स्पीच अच्छा और छोटा हो। क्योंकि ज्यादा लंबा स्पीच बच्चों को अच्छा नहीं लगता और वह ज्यादा देर तक ध्यान नहीं दे पाएंगे।
करें रिवीजन
कई बार अच्छा स्पीच लिखने के बाद भी हम सही से अपनी बात सबके सामने रख नहीं पाते या फिर बोल नहीं पाते। ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखें कि आपने जो स्पीच तैयार की है उसका कई बार रिवीजन करे। यह आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेंगा। बार बार रिवीजन करने से आप मंच पर सहज रूप से अपनी बात सभी के सामने रख पाएंगे।
कोट्स और शॉर्ट स्टोरी का करें प्रयोग
अगर आप अपने स्पीच को थोड़ा रोचक बनाना चाहते है तो अपनी स्पीच में कोट्स और शॉर्ट स्टोरी का प्रयोग कर सकते है। इससे आपकी स्पीच प्रभावशाली बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: किसने लिखा था हमारा संविधान, कहां रखी है इसकी ओरिजिनल कॉपी?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।