Pm Modi In Jaipur: विदेशी मेहमान के साथ जयपुर घूमेंगे मोदी, रोड शो होगा, ट्रैफिक का हाल भी जान लीजिए
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Pm Modi In Jaipur: राजस्थान में विरासती धरोहरों की कमी नहीं है, विदेशों से लाखों सैलानी हर साल राजस्थान आते हैं, इस बार राजस्थान के लिए विदेशी महमान को खुद प्रधानमंत्री जयपुर (Pm Modi In Jaipur) की सैर करवाने ला रहे हैं। जिसमें हवा महल से लेकर सिटी पैलेस तक और उसके बाद किलों का भी सफ़र तय किया जाएगा। इसके अलावा रोड शो भी होगा।
पीएम मोदी के साथ होंगे फ़्रांस के राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Modi In Jaipur) के साथ फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मेक्रों भी जयपुर भ्रमण कर आ रहे हैं। मोदी के साथ ही 2 दिन और एक रात का कार्यक्रम रहेगा। जिसमें उन दोनों के अलावा इस भ्रमण में कोई भी नहीं होगा। जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए गवर्नर और मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य मौजूद होंगे। परन्तु इसके बाद की यात्रा में वो दोनों ही जयपुर की खूबसूरती का लुत्फ़ लेंगे।
हवा महल पर चाय की चुस्कियां लेंगे, जानिये पूरा कार्यक्रम
जयपुर हवाई अड्डे पर पहुँचने (Pm Modi In Jaipur) का प्रस्तावित समय गुरुवार दोपहर यानी 25 जनवरी को दोपहर ढाई बजे होगा। वहां पर राजस्थान के नेता और अन्य गणमान्य उनका स्वागत करेंगे। वहां से आमेर और उसके बाद जंतर मंतर भी देखेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे से रामबाग पै`और दोनों के बीच में हवामहल पर चाय पीने का प्लान है। सिटी पैलेस और अमर फोर्ट जाकर भी जयपुर की खूबसूरती को निहारने का कार्यक्रम है।
जयपुर स्वागत के लिए तैयार
पूरे जयपुर में जहाँ भी प्रधानमंत्री (Pm Modi In Jaipur) और विदेशी महमान मैक्रों के आने का कार्यक्रम है उन जगहों पर विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। यहाँ तक कि राजस्थानी व्यंजनों की भी पूरी व्यवस्था की गई है। खुद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस पूरी यात्रा और प्रवास की अगुआई कर रहे हैं और सारी व्यवस्थाओं का व्यक्तिगत जायजा ले रहे हैं। मुख्य शहर में रंग रोगन से लेकर लाइट्स का भी पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है।
यहाँ से रहेगा ट्रैफिक डाइवर्ट
प्रधानमंत्री (Pm Modi In Jaipur) और मैक्रों की यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए 4 हज़ार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे, इसके अलावा जिस रस्ते से वो जाएंगे उसे वी वी आईपी दौरे के हिसाब से ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है। अगर आप इस ट्रैफिक से बचाना चाहते हैं तो परकोटे की तरफ जाना टाल लीजिए, इसके अलावा एअरपोर्ट से परकोटे की तरफ जाने वाले मुख्य मार्गों से भी दूरी आपका समय बचाएगी.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: जब रामलला के दर्शन करने स्वयं राम मंदिर पहुंचे बजरंगबली, नजारा देख सभी लोग हुए हैरान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।