Jaipur News: सरकार से भर्ती की मांग को लेकर 12 दिन से अनशन पर सैंकड़ों क्रमिक, एक की हालत बिगड़ी
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सैंकड़ों नौजवान क्रमिक चिकित्सा विभाग (Jaipur News) में भर्तियाँ शुरू करने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से धरने और अनशन पर हैं। रविवार सुबह एक महिला क्रमिक की अनशन के दौरान हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सरकार अभी तक निरुत्तर
सरकार की तरफ से अभी तक कोई उत्तर नहीं मिलने से अनशन (Jaipur News) पर बैठे लोगों में रौष दिखाई दे रहा है। चिकित्सा विभाग में भर्तियों की मांग को लेकर जयपुर में शिफू यानी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, जयपुर के बाहर सैंकड़ों अभ्यर्थी पिछले 12 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। परन्तु अभी तक सरकार की तरफ से किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली है।
क्रमिक की हालत बिगड़ने पर एस एम एस में करवाया भर्ती
अनशन पर बैठी एक महिला क्रमिक की रविवार को तबियत बिगड़ने के बाद उसे तुंरत एस एम एस अस्पताल (Jaipur News) में भर्ती करवाया गया। स्टेट कोर्डिनेटर विकास चौधरी और अभिनव जांगिड ने ओटीटी इंडिया की टीम को बताया कि धरने और अनशन के इतने दिनों बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। फार्मासिस्ट भर्ती 12 साल से नहीं हुई है है शिफ़ू के आगे १२ दिन से लगातार धरना दे रखा। पर कोई सुध लेने वाला नहीं है।
कई बार लिखित ज्ञापन दिया गया, अब संघर्ष कर रहे अभ्यर्थी
विकास चौधरी और अभिनव जांगिड ने इस धरने और क्रमिकों के संघर्ष (Jaipur News) के बारे में बताते हुए कहा कि ये भर्तियाँ कई सालों से रुकी हुई है। इसको लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया, सरकार तक बात पहुंचाई कई पर जवाब नहीं मिलने पर मजबूरन अनशन और धरने पर बैठे हैं। इस ठण्ड में रोज किसी न किसी की तबियत बिगड़ रही है। सरकार से यही प्रार्थना है कि युवाओं को रोजगार देने की बात पर खरे उतरें और भर्तियाँ फिर से शुरू की जाए।
यह भी पढ़ें: Padma Shri Award 2024: भांड को मिला पद्मश्री, 65 साल न्यौछावर कला के नाम, सम्मान मिलने तक की पूरी कहानी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।