Ayesha Khan Molested: आयशा खान बिगबॉस 17 का हिस्सा थी, ये एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थी। उन्होंने जैसे ही शो में एंट्री ली एक खुलासा किया कि वह मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। साथ ही यह भी सामने आया कि मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया है, वह एक साथ दो लड़कियों को डेट कर रहे थे। इन सब के बात भी आयशा खान ने अपने आप का ध्यान रखा। उन्होंने एक चौंका देने वाली बात का खुलासा किया है, जिसमें यह पता चला कि उनका 9 साल की उम्र में हैरेसमेंट हुआ था।
रो पड़ीं मुनव्वर की Ex गर्लफ्रेंड
आयशा खान ने बताया कि एक अंकल ने मुझे आवाज दी। उसके बाद में पलटी। मैंने पूछा हां अंकल बोलिए। उन्होंने मुझे बुलाया और में वहां चली गई। उन्होंने एक एड्रेस पूछा कि ये एड्रेस कहां का है। मैंने कहां मुझे पता है। ये सामने वाली बिल्डिंग है। उनको में वहां लेकर गई, फर्स्ट फ्लोर पर जब हम नीचे उतर रहे थे तो उन्होंने धक्का दिया, और मेरे ऊपर खुद को फ़ोर्स किया, इस समय में कुछ समझ नहीं पाई की मेरे साथ ये क्या हो रहा है।
बयां किया अपना दर्द
मुनव्वर खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने रोते हुए कहां कि उस समय वह कुछ भी समझ नहीं पा रही थी। क्योंकि 9 साल की बच्ची क्या समझेगी। मैं चिल्ला नहीं पाई। मैं उन्हें रोक नहीं पाई। में सिर्फ बोल रही थी कि मेरी मम्मी वहां खड़ी है, अंकल प्लीज मुझे जाने दों। मेरी मम्मी वहां खड़ी है। प्लीज अंकल और बस में काफी डर गई थी।
Ayesha Khan breaks down while talking about how she was molested at a young age. pic.twitter.com/Hmt1PUXayv
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 27, 2024
इस तरह भागी आयशा खान
कुछ समय बाद तक ऐसा ही चलता रहा मुझे लग रहा था ये सब गलत है इस बात का एहसास मैं कर पा रही थी। मैं तभी भी ऐसा बोल रही थी प्लीज अंकल मुझे जाने दों। इसके बाद शायद भगवान ने सुनली और पता नहीं अचानक से उनके दिमाग में क्या आया उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यहीं पर खड़ी रहना, मैं बस दो मिनट में आया। तभी मैंने खुद को वहां से जाने का विचार बना लिया और तुरंत मैं वहां से भाग गई। ये सब बताते हुए आयशा काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गई थी।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें