Rahat Fateh Ali Khan Viral Video

Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: राहत फतेह अली खान ने अपने शागिर्द की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल होते ही दी सफाई

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan Viral Video) अपनी गायकी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने ओ रे पिया, जग घुमिया और मै जहां रहूं समेत कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए है। इसके अलावा वह हर साल भारत में कई लाइव शोज और इवेंट्स भी करते आए है। हाल ही में सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह अपने घर एक शागिर्द को बुरी तरह चप्पल से पीटते हुए नजर आ रहे है।

Rahat Fateh Ali Khan Viral Video

 

वीडियो में राहत के हाथ में एक चप्पल है जिससे वह शागिर्द को पीट रहे है। वीडियों में शागिर्द खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है जबकि राहत उसे खींच-खींच कर मार रहे है। मारते-मारते ही वह पूछते है कि कहां है मेरी बोतल और शागिर्द उनके सवालों का जवाब भी देता है लेकिन इसके बाद भी वह उसे मारते ही जा रहे है। इस वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोगों के अलग अलग रिएक्शन आ रहे है। और ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी लोग राहत की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे है। वीडियो के वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने अपनी सफाई दी है।

राहत फतेह अली खान ने दी सफाई :-

राहत फतेह अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए इस मामले पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह वीडियो में जिसे पीटते हुए दिख रहे है वह उनका शागिर्द है। वीडियो में राहत फतेह अपने फैंस से उस आदमी से भी मिलवाते है जिसकी उन्होंने पिटाई की थी और उनके साथ उस शख्स के पिता भी मौजूद है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक उत्साद और शागिर्द के बीच का मामला है। एक उत्साद और उसके शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि अच्छे काम पर प्यार देते है और जब उससे कोई गलती होती है तो उसे सजा भी देते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ustad Rahat Fateh Ali Khan (@officialrfakworld)

इसके बाद राहत अपने शागिर्द को इस पर सफाई देने के लिए कहते है। इस पर शागिर्द ने कहा कि उनसे एक बोतल गुम हो गई थी जो मुर्शद पाक ने पानी के ऊपर पढ़ा हुआ था। पिटाई के अगले ही पल वह मेरे पास आए और मुझ से माफी भी मांगी । वह मेरे पिता, मुर्शिद और मेरे गुरू है। इसमें कोई बुराई नहीं है। एक पिता अपने बेटे को दंड दे सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने वीडियो फैलाया है वह मेरे उस्ताद को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।

शागिर्द ने बताया वायरल वीडियो का सच :-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ustad Rahat Fateh Ali Khan (@officialrfakworld)

राहत फतेह अली खान के शागिर्द का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है – जो कुछ भी यह चल रहा है वह सब झूठ है। जिस बोतल की बात हो रही है वो मुर्शद पाक ने पानी के ऊपर पढ़ा हुआ था।वह बोतल मुझ से गुम हो गई थी। वह मेरे उत्साद जी है और उनके साथ मेरा शागिर्दगी का रिश्ता 40 साल से है। यह वीडियो जिसने भी बनाई है वह बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है। वहीं शागिर्द की इस सफाई को यूजर्स द्वारा नकार दिया गया है। सोशल मीडिया पर लोग यह दावे कर रहे है कि राहत फतेह अली खान ने शागिर्द को डरा धमका कर यह वीडियो बनवाया है।

 

यह भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir: क्यों लगाया जाता है बांके बिहारी मंदिर में बार-बार पर्दा ? जानें इसके पीछे का रहस्य

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।