Kriti kharbanda And Pulkit

Kriti kharbanda And Pulkit: कुछ ऐसा था पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का रिलेशन, इन फिल्मों में नजर आएंगे

Kriti kharbanda And Pulkit: बॉलीवुड के फेमस एक्टर कपल पुलकित सम्राट ने अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के संग सगाई रचाई है। आपको बता दें कि कपल 4 साल से डेट कर रहे थे, ऐसे में अब दोनों ने सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है, पुलकित और कृति ने ये सेरेमनी दोस्तों और परिवार संग धूम धाम से बनाई है। फोटो में कपल एक दूसरे के साथ काफी क्यूट पोज़ में नजर आ रहे हैं। दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चे में रहते हैं।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने पोस्ट की हुई सगाई

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने रोका सेरेमनी का प्रोग्राम रखा, ये दिन कपल के लिए बेहद खास है। दोनों की ख़ुशी तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रही है। रिया लूथरा नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने कपल की फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा ‘फैम जैम! #ब्लेस्ड।’दोनों कपल के ऑउटफिट भी कमाल है साथ हो दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें पुलकित-कृति की सगाई की फोटो

एक्ट्रेस के ऑउटफिट की बात करें तो कृति खरबंदा ने रॉयल ब्लू कलर की एक लॉन्ग ड्रेस पहनी हैं। साथ ही गोल्डन कलर की नेट वाला स्कार्फ़ भी पहना है।
एक्टर पुलकित ने फूलों वाले प्रिंट का वाइट कुर्ते पहना है। दोनों फोटोज में एक दूसरे को अंगूठी पहना रहे हैं और परिवार के साथ अपनी खुशियां शेयर कर रहे हैं। दोनों ने ही शानदार फिल्मों में का कर रखा है।

जाने कपल की अन्य डिटेल

एक्ट्रेस के काम की बात करें तो पुलकित सम्राट ने अभी आखरी फिल्म ‘फुकरे 3’ में काम किया था। जो कि काफी हीट हुई थी। साथ ही हीरोइन के काम की बात करें तो कृति खरबंदा जल्द ही ‘रिस्की रोमियो’ आने वाले फिल्म में नजर आएगी। इस मूवी में हीरोइन के साथ एक्टर सनी सिंह काम करेंगे।

यह भी पढ़े: Filmfare Awards 2024: आलिया ने इसे डेडीकेट किया अपना फिल्मफेयर अवार्ड, पति रणबीर के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें