Anu Aggarwal Accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना किया था, ये अपने जमाने की सबसे बेहरतीन हीरोइन में से एक है। हीरोइन ने एक इंटरव्यू में अपने अपने साथ हुआ किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भयानक एक्सीडेंट का जिक्र किया गया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी याददाश्त चली गई थी।
इस वजह से हुआ काम बंद
एक्ट्रेस ने बताया की उनके साथ 1999 में हादसा हुआ जिसके बाद उनका काम बंद होगया। उनका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें वह 29 दिन के लिए कोमा में चली गई थी। जिसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी याददाश्त चली गई थी, आपको बता दें कि अनु फिर से कमबैक करने वाली है। जहां उन्होंने अपने करियर को रोक दिया था अब वह इसे फिर से शुरू करने जा रही है।
हड्डियां टूटीं, बिगड़ा हीरोइन चेहरा
अनु ने अपने इंटरव्यू में बताया कि एक्सीडेंट के बाद उनकी याददाश्त चली गई थी, उस समय उन्होंने फिल्म आशिकी देखी थी। उनकी मम्मी ने ये फिल्म उन्हें दिखाई और वह एक्ट्रेस खुद से रिलेट कर रही थी। अनु ने बताया कि उनकी मां ने कहा ये तुम हो। हीरोइन ने बताया कि मैं एक छोटे बच्चे की तरह टीवी को देख रही थी। परन्तु खुद को पहचान नहीं पा रही थी।
अपने आपको पहचाने से किया इंकार
मां ने जब ये फ्लिम दिखाई उन्होंने बेटी से कहां की ये तुम्हारी फिल्म है। उस समय अनु से अपनी मां से पूछा कि ये 2 नंबर क्या है? क्यूंकि उस समय मुझे कुछ भी याद नहीं था। मुझे 1,2,3, की ज्ञान नहीं था। जैसे उन्होंने खुद को शीशे में देखा तो वह खुद को पहचान नहीं पा रही थी। पर मुझे कुछ महसूस हो रहा था। क्यूंकि ये फिल्म इमोशन से भरपूर थी।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें