अहमदाबाज (डिजिटल डेस्क)। Budget 2024 : जो आपने कमाया वो आपका.. जो हमने कमाया उसमें से भी आपका.. जी हां हम बात कर रहे है इनकम टैक्स की। इनकम टैक्स के बारे में तो सिर्फ उन लोगों से पूछना चाहिए जिनकी सैलरी का एक हिस्सा सिर्फ इनकम टैक्स के रूप में चला जाता है। यही कारण होता है कि हर बार सैलरी क्सास के लोग इस उम्मीद में रहते है कि सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में उन्हें इनकम टैक्स में कुछ राहत मिल जाए।
इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट (Budget 2024) पेश करने वाली है। ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे है कि नौकरीपेशा वाले लोगों को टैक्स में राहत मिल सकती है। खैर राहत मिलती है या नहीं वो तो बजट आने के बाद पता चल पाएगा लेकिन क्या आपको पता है इनकम टैक्स की शुरुआत कैसे और कब हुई थी.. अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते है कि ये जेब काटने की परंपरा की शुरुआत के बारे में…
160 साल पहले हुई थी शरुआत
भारत में इनकम टैक्स की शुरुआत आज से करीब 160 साल पहले हुई थी। उस वक्त 200 रुपये से अधिक की कमाई के ऊपर इनकम टैक्स लगता था। बता दें कि इनकम टैक्स की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी। साल 1860 में अंग्रेजी सरकार के अफसर जेम्स विल्सन ने पहला बजट पेश किया था और इसमें इनकम टैक्स को भी जोड़ा गया था।
कानून का काफी हुआ था विरोध
आपको ये जानकर ताजूब होगा कि आज भी दुनिया में कई ऐसे देश है जहां आज भी कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है। देश के सबसे पहले बजट (Budget 2024) में 200 रुपये से अधिक की कमाई पर टैक्स लगाया जाने लगा। 200 से 500 रुपए तक की सालाना कमाई पर 2 फीसदी इनकम टैक्स लगता था। वहीं 500 रुपये से अधिक की सालाना कमाई पर 4% इनकम टैक्स देना पड़ता था। इनकम टैक्स के इस कानून में सेना, नौसेना और पुलिस कर्मचारियों को छूट दी गई थी। जिसके कारण इस इनकम टैक्स कानून का काफी विरोध हुआ था।
कैसे हुआ था इनकम टैक्स का जन्म
बता दें कि जब अंग्रेज सरकार भारत पर हुकूमत कर रही थी तो उस दौरान वह सेना पर इतना खर्च नहीं कर रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे आजादी के लिए भारतीय विद्रोह करने लगे वैसे-वैसे अंग्रेजी हुकूमत को सेना पर खर्च करना पड़ा। ब्रिटेन ने अपीन सेना पर खर्च में बढ़ोतरी कर दी। अंग्रेजों ने अपनी सेना पर खर्च बढ़ाकर साल 1857-58 में 2 करोड़ 10 लाख पाउंड तक कर दिया। खर्च बढ़ने के कारण अंग्रेजी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर होने लगी। इस समस्या को दूर करने के लिए ब्रिटेन ने नवंबर 1859 में जेम्स विल्सन को भारत भेजा था।
विल्सन ने सेना पर हो रहे खर्च की भरपाई करने के लिए 18 फरवरी 1860 को पहले बजट (Budget 2024) में इनकम टैक्स का प्रावधान रखा था। इस बजट में इनकम टैक्स के अलावा लाइसेंस टैक्स और तंबाकू टैक्स भी जोड़ा गया था। बस यहीं से ही इनकम टैक्स की शुरुआत हो गई थी, जो आज तक चलती आ रही है। साल 1992 में भारत में नया इनकम टैक्स कानून आया जिसके बाद आयकर विभाग की शुरुआत हुई। जो आपके सारे लेन-देन की खबर रखता है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।