how income tax started in India know before Budget 2024

Budget 2024 : न मांगते आजादी और न देना पड़ता इनकम टैक्स, जानिए कैसे हुई थी इसकी शुरुआत…

अहमदाबाज (डिजिटल डेस्क)। Budget 2024 : जो आपने कमाया वो आपका.. जो हमने कमाया उसमें से भी आपका.. जी हां हम बात कर रहे है इनकम टैक्स की। इनकम टैक्स के बारे में तो सिर्फ उन लोगों से पूछना चाहिए जिनकी सैलरी का एक हिस्सा सिर्फ इनकम टैक्स के रूप में चला जाता है। यही कारण होता है कि हर बार सैलरी क्सास के लोग इस उम्मीद में रहते है कि सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में उन्हें इनकम टैक्स में कुछ राहत मिल जाए।

First Budget of India: कैसा था स्वतंत्र भारत का पहला वित्तीय बजट, जानें उससे जुड़े रोचक तथ्य | First Budget of India History and interesting facts about union budget - Hindi Oneindia

इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट (Budget 2024) पेश करने वाली है। ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे है कि नौकरीपेशा वाले लोगों को टैक्स में राहत मिल सकती है। खैर राहत मिलती है या नहीं वो तो बजट आने के बाद पता चल पाएगा लेकिन क्या आपको पता है इनकम टैक्स की शुरुआत कैसे और कब हुई थी.. अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते है कि ये जेब काटने की परंपरा की शुरुआत के बारे में…

160 साल पहले हुई थी शरुआत

भारत में इनकम टैक्स की शुरुआत आज से करीब 160 साल पहले हुई थी। उस वक्त 200 रुपये से अधिक की कमाई के ऊपर इनकम टैक्स लगता था। बता दें कि इनकम टैक्स की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी। साल 1860 में अंग्रेजी सरकार के अफसर जेम्स विल्सन ने पहला बजट पेश किया था और इसमें इनकम टैक्स को भी जोड़ा गया था।

Meet James Wilson - Economist who introduced first Budget, Income Tax in India – India TV

कानून का काफी हुआ था विरोध

आपको ये जानकर ताजूब होगा कि आज भी दुनिया में कई ऐसे देश है जहां आज भी कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है। देश के सबसे पहले बजट (Budget 2024) में 200 रुपये से अधिक की कमाई पर टैक्स लगाया जाने लगा। 200 से 500 रुपए तक की सालाना कमाई पर 2 फीसदी इनकम टैक्स लगता था। वहीं 500 रुपये से अधिक की सालाना कमाई पर 4% इनकम टैक्स देना पड़ता था। इनकम टैक्स के इस कानून में सेना, नौसेना और पुलिस कर्मचारियों को छूट दी गई थी। जिसके कारण इस इनकम टैक्स कानून का काफी विरोध हुआ था।

कैसे हुआ था इनकम टैक्स का जन्म

बता दें कि जब अंग्रेज सरकार भारत पर हुकूमत कर रही थी तो उस दौरान वह सेना पर इतना खर्च नहीं कर रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे आजादी के लिए भारतीय विद्रोह करने लगे वैसे-वैसे अंग्रेजी हुकूमत को सेना पर खर्च करना पड़ा। ब्रिटेन ने अपीन सेना पर खर्च में बढ़ोतरी कर दी। अंग्रेजों ने अपनी सेना पर खर्च बढ़ाकर साल 1857-58 में 2 करोड़ 10 लाख पाउंड तक कर दिया। खर्च बढ़ने के कारण अंग्रेजी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर होने लगी। इस समस्या को दूर करने के लिए ब्रिटेन ने नवंबर 1859 में जेम्स विल्सन को भारत भेजा था।

विल्सन ने सेना पर हो रहे खर्च की भरपाई करने के लिए 18 फरवरी 1860 को पहले बजट (Budget 2024) में इनकम टैक्स का प्रावधान रखा था। इस बजट में इनकम टैक्स के अलावा लाइसेंस टैक्स और तंबाकू टैक्स भी जोड़ा गया था। बस यहीं से ही इनकम टैक्स की शुरुआत हो गई थी, जो आज तक चलती आ रही है। साल 1992 में भारत में नया इनकम टैक्स कानून आया जिसके बाद आयकर विभाग की शुरुआत हुई। जो आपके सारे लेन-देन की खबर रखता है।

यह भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेगी बसपा, इन राज्यों में बातचीत जारी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।