राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 ( Interim Budget 2024) में मिडिल क्लास फैमिली के लिए नई स्कीम का ऐलान किया है। जिनके पास अपना घर नहीं है। गुरूवार को बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मिडिल क्लास फैमिली को अपने घर खरीदने और बनाने के लिए एक हाउसिंग स्कीम से जुड़ी एक नई योजना लेकर आएगी। वित्त मंत्री ने भाषण के दौरान घोषणा कि है कि सरकार किराए के घरों में रहने वाले लोगों के साथ ही झुग्गी झोपड़ियों या अनधिकृत कॉलोनियो में रहने वाले लोगों के लिए अपना घर खरीदने या बनान के लिए योजना की शुरूआत करेंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की तरक्की की इस यात्रा में सभी लोगों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है।
पीएम आवास योजना में बनाए जाएंगे 2 करोड़ नए घर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को बजट भाषण के दौरान कि सरकार पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले 5 सालों में 2 करोड़ मकान बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कोविड की चुनौतियों के बाद भी पीएम आवास योजना ग्रामीण का काम जारी रखा गया और इसके साथ ही हमारी सरकार ने 3 करोड़ घरों को बनाने के लक्ष्य के काफी करीब है। वहीं हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत सरकार किराए के घरों में रहने वाले लोगों के साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए नई आवास योजना लेकर आएगी। जिसके तहत सरकार मिडिल क्लास के लोगों को अपने स्वयं के घर खरीदने और बनाने में सहायता करने के लिए योजना शुरू करेगी।
मिशन ‘सभी के लिए आवास’ को बूस्ट करना
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की यह योजना ‘सभी के लिए आवास’ एक बड़े मिशन के अनुरूप बनाई गई है। जिसमें चल रही पीएम आवास योजना—ग्रामीण और पीएम आवास योजना— शहरी शामिल है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकारी ने इस योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाए है और आने वाले 5 सालों में परिवारों की बढ़ती संख्या की वजह से पैदा होने वाली घरों की मांग को पूरा करने के लिए 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।
सरकार का इन 4 पर फोकस
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमें महिला,युवा,गरीब और किसानों पर फोकस करने की जरूरत है। उनका विकास, जरूरतें ओर महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। महिला,युवा,गरीब और किसानों चारों को सरकार का समर्थन की जरूरत है और उनका सशक्तिकरण ही हमारे देश को आगे लेकर जाने में मदद करेंगा।
यह भी पढ़े: Budget 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- युवा, किसान, महिला और गरीबों को होगा फायदा
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।