Gyanvapi News: ज्ञानवापी में स्थित व्यासजी के तहखाने में वाराणसी की अदालत के आदेश पर पूजा शुरू हुई है। जिससे नाराज मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को बंद बुलाया है। शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा की जाती है। इस दिन वाराणसी में मुस्लिम समाज के लोगों को दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखने को कहा है।
व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू
वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद के दक्षिणी हिस्से में स्थित व्यासजी के तहखाने में बुधवार को पूजा-पाठ का आदेश दिया था। अपने आदेश में कोर्ट ने सात दिन के अंदर पूजा शुरू कराने को कहा था। जिस आदेश के बाद बुधवार रात करीब 2 बजे व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरु कर दी गई थी। वहीं तहखाने के सामने की बेरिकेटिंग को हटा दिया गया है। इस बात से मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष हैं।
यह भी पढ़े: गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ बाजार, बजट का असर…
हाईकोर्ट के पास पहुंचा मुस्लिम पक्ष
अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने मस्जिद ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर के अंदर व्यास जी तहखाने में हिंदुओं को पूजा की अनुमति देने के निर्णय को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट बृहस्पतिवार को पहुंची है। इससे पहले जिला कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कागज देखने के बाद प्रयागराज हाईकोर्ट के समक्ष जाने को कहा था।
इंतजामिया ने जुमा पर बंद बुलाया
इससे पहले मुस्लिम समुदाय की अगुवाई करने वाली अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने अपील पत्र जारी किया गया है। इसमें लिखा गया कि जैसा कि आप लोगों को पता है, जिला जज वाराणसी के फैसले की बुनियाद पर जिला प्रशासन ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद बनारस के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ का इंतजाम करा दिया है। वहां पूजा-पाठ शुरू भी हो गई है। हम लोग विरोध में 2 फरवरी को जुमा पर कारोबार और दुकानों को बंद रखेंगे।
यह भी पढ़े: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाया बैन, जानें क्यों लिया बड़ा एक्शन
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।