राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Robot Working Video Viral: पिछले कुछ सालों में सांइस ने खुब (Robot Working Video Viral) प्रगति कर ली है। साइंस की इस तरक्की ने जहां एक तरफ लोगों को सहूलियत और फायदा पहुंचाया है तो वहीं दूसरी तरफ इंसानों को इस वजह से कई तरह के नुकसान भी झेलने पड़े है। साइंस ने ही रोबोट का निर्माण किया। जिसके बाद से रोबोट भी इंसानों के कामों में हाथ बंटाने लगे है या यूं कहे कि अब रोबोट ही इंसानों के अधिकतर काम करते हुए नजर आते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रोबोट इंसान की जगह खेत में काम करता हुआ नजर आ रहा है।
खेत में काम करता हुआ रोबोट का वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रोबोट खेत में काम करता हुआ नजर आ रहा है। इस खेत में रोबोट के आस पास कोई इंसान भी नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में रोबोट फसल काटते हुए दिख रहा है और फिर उस कटे हुए फसल को दूसरी तरफ रख रहा है। ऐसे ही वह इस प्रक्रिया को दोहराते हुए दिखाई दे रहा है।
The future is coming …
Community notes will say this is fake! 😂pic.twitter.com/nDcZ6dPZ7q
— Figen (@TheFigen_) January 30, 2024
आप देख सकते है कि रोबोट अपना काम एक ऑर्गेनाइज्ड सिस्टम की तरह कर रहा है। जब आप पहली बार इस वीडियो को देखगे तो आपको आने वाले भविष्य की एक झलक दिखाई देगी। इस वीडियो को मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘भविष्य आ रहा है… इस पर कम्युनिटी नोट लगेगा कि यह नकली है!’ इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है।
यूजर्स ने दिए अजीबोगरीब रिएक्शन
वीडियो के वायरल होते ही इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया यूजर्स जमकर वीडियो पर अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कम्युनिटी नोट को आप पसंद नहीं आए। वहीं एक यूजन ने लिखा कि क्या आने वाला यह एक दिन हमारे ख़िलाफ़ नहीं हो जाएगा?’ तो वहीं एक यूजन ने कमेंट करते हुए लिखा कि हम एक पुल ठीक नहीं कर सकते और हमारे पास जल्दी ही एक रोबोट होगा? ना।
वहीं एक यूजर ने कहा कि बेशक एआई रोबोट हमारा आने वाला भविष्य है। इसके अलावा कुछ लोग इस वीडियो को देख इंसानों के लिए अपनी चिंता जाहिर की है। बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 1.3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं वहीं वीडियो को 33 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है।
यह भी पढ़े: Poonam Pandey Controversies: पूनम और विवाद का पुराना है नाता, कई बार सुर्खियों में छाई थी पूनम
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।