Narmada Jayanti 2024: साल 2024 में इस दिन मनाई जाएगी नर्मदा जयंती, जानें इसका महत्व और शुभ मुहूर्त
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Narmada Jayanti 2024: सनातन धर्म में कई (Narmada Jayanti 2024) सारे त्यौहार मनाए जाते है। यहां देवी देवताओं सहित पशु-पक्षियों और पेड़-पौधों तक पूजनीय माना जाता है। क्योंकि हिंदू धर्म में प्रकृति को खास महत्व दिया गया है। नदियां भी प्रकृति का ही एक अभिन्न हिस्सा है। वहीं हमारी संस्कृति में कई नदियों को देवी—देवताओं के समान ही पूजनीय माना गया है। इन्ही में से एक नर्मदा नदी भी आती है। हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। आइए जानते है क्या है इस जयंती का महत्व और शुभ मुहूर्त :-
नर्मदा जयंती शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इस साल शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरूआत 15 फरवरी को सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर हो रही है और इस 16 फरवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर इसका समापन होगा। उदयातिथि की वजह से इस साल नर्मदा जयंती 16 फरवरी को मनाई जाएगी। वहीं इस दिन पुण्य काल का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम को 05 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।
किस तरह मनाई जाती है नर्मदा जयंती
मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। नर्मदा जयंती को नर्मदा नदी के उत्सव या जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। भक्तों द्वारा इस दिन सूर्योदय के समय नर्मदा नदी में स्नान किया जाता है। स्नान के साथ नर्मदा नदी से सुख समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की जाती है। प्रार्थना करने के बाद लोग नदी में ही फूल,हल्दी, कुमकुम और दीपक इत्यादि चीजें अर्पित करते है। इस दिन नर्मदा नदी के तट पर गेंहू के आटे से बना दीपक जलाने की परंपरा भी है। इसके बाद शाम को नर्मदा नदी की आरती की जाती है।
नर्मदा जयंती का महत्व
नर्मदा जयंती को लेकर मान्यता है कि जो भी साधक पवित्र मन से नर्मदा नदी में डूबकी लगाता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते है। जयंती के दिन भक्त द्वारा नर्मदा नदी की पूजा की जाती है और ज्ञान व वैभव की कामना करते है। मां नर्मदा के आशीर्वाद से साधक को सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अमरकंटक से उद्गम होता है और ऐसे स्थान पर पूजा करना सबसे उत्तम और शुभ स्थान माना गया है।
यह भी पढ़े: Lamba Ki Dhani Village: एक ऐसा गांव जहां नहीं है कोई मंदिर और मस्जिद
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।