Ankita And Vicky Romantic Post: ‘बिग बॉस 17’ में ये कपल हमेशा सुर्खियों में रहा था, दोनों को बहुत ट्रोल किया गया था। दोनों ने शो में बहुत लड़ाई भी की थी, परन्तु अब घर से बाहर आती ही कपल को काफी ज्यादा स्पॉट किया गया है। दोनों पार्टी करते हुए नजर आए है, दोनों का हॉटेस्ट अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। अभी हाल ही में कपल ने बांहों में बांहें डाले फोटो शेयर की है।
रोमैंटिक अंदाज में नजर आए अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति बिजनेसमैन विक्की जैन को एक साथ रोमैंटिक अंदाज में देखा गया है। कपल ने पार्टी भी की थी जिसमे अन्य सितारें भी मौजूद थे। पार्टी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसे शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा ‘बिक्कू और मंकू। ये पोस्ट बहुत वायरल हुई है साथ ही सभी स्टार्स ने कमेंट भी किया है।
एक दूसरे की बाहों में गिरते हुए दिखें अंकिता-विक्की
कपल ने बिगबॉस के बाद अपना अलग ही रूप दिखाया है पहले जहां वह एक दूसरे से लड़ते हुए ही नजर आते थे तो आज वहीं कपल ने अपनी क्यूट फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों का साथ और प्यार नजर आ रहा है। अंकिता के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ शोल्डर रेड कलर की ड्रेस पहनी है और विक्की ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी कमाल लग रहे हैं।
जाने अंकिता-विक्की का वर्कफ्रंट
‘बिग बॉस 17’ के ये चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट्स विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को कई प्रोजेक्ट ऑफर किए गए है। अंकिता लोखंडे को एक मूवी ऑफर की गई है जिसमें वह रणदीप हुडा के साथ नजर आने वाली है। तो उनके पति की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी के लिए भी बात चल रही है। दोनों ने फिर से अपने बांड को अच्छा बना लिया है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें