राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rose Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन वीक (Rose Day 2024 Wishes) लव कपल्स के लिए काफी खास माना जाता हैं। इस वीक में कपल्स अपने पार्टनर, दोस्त और जीवनसाथी से अपने मन में छिपे प्यार का इजहार करते है। कल से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होने जा रही है। हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है और इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाब भेजकर अपने प्यार का इजहार करते है। गुलाब प्यार का इजहार करने का एक बेहतरीन जरिया है। अगर आप इस दिन को और स्पेशल बनाने का प्लान कर रहे है तो नीचे दिए गए मैसेज, शायरी कोट्स के द्वारा अपने पार्टनर को रोज डे विश कर सकते है।
रोज डे विशेस इन हिंदी :-
1.आपका मुस्कुराना हर रोज हो
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज़ हो
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो
Happy Rose Day 2024
2. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे
बन के महक तुझे गुलाबो में मिलेंगे
खुद को कभी अकेला न समझना
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे
Happy Rose Day 2024
3. चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास.
Happy Rose Day 2024
4. मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का
मुझ पर किसी का हक नहीं तेरे सिवा
मेरे प्यार, दीवानगी की नहीं कोई हद
मुझे तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं
हैप्पी रोज डे 2024
5. हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
Happy Rose Day 2024
6. आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप
जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
हैप्पी रोज डे।।
7. बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया !
Happy Rose Day 2024
8. टुटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्श का अपना अंदाज होता हैं
कोई जिंदगी में प्यार तो
तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता हैं
I LOVE U HAPPY ROSE DAY DEAR
9. सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को
Happy Rose Day 2024
10. हर फूल आपको नये अरमान दे
हर सुबह आपको एक सलाम दे
हमारी ये दुआ हैं तहे दिल से
अगर आपका एक आंसू भी निकले
तो खुदा आपको उससे दुगनी ख़ुशी दे
I LOVE U HAPPY ROSE DAY
Rose Day Wishes in English :-
1. Roses know the language of love,
What we cannot speak, roses say.
Take this rose as a gesture of my love,
Wishing you a Happy Rose Day!
2. There is no feeling for soothing and comforting than having the love of your life beside you. I love you,
Happy Rose Day!
3. My heart beats faster,
my eyes stop fluttering as soon as I see you
You are a prettiest creation of God
Happy Rose Day!
4. Be on time as a clock
Be delicate as a flower
Be sturdy as a rock
Be fresh as Rose.
Happy Rose Day
5. My roses are red,
Your eyes are blue,
You love me,
and I love you.
Happy Rose Day!
6. A rose doesn’t means for proposing love. it also means
R- Rare
O- Ones
S- Supporting
E- Entire life
7. With this rose, I give you my heart and soul.
I send to you all the love I have to give,
and anything else that would give me the chance to touch your heart.
Happy Rose Day!
8. May this Rose Day bring forth a new chapter of love, happiness, and joy in our lives.
Happy Rose Day!
यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2024: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत, जानें इन 7 दिनों में क्या होगा खास
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।