Amrita Singh Birthday Special

Amrita Singh Birthday Special: प्यार में मिली नाकामयाबी के बाद 12 साल छोटे एक्टर से अमृता ने रचाई थी शादी, फिर हुआ ​कुछ ऐसा

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Amrita Singh Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh Birthday Special) 80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया करती थी। लेकिन अमृता सिंह अपने करियर और फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। अमृता सिंह ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन वह अपने से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

 

Amrita Singh Birthday Special

 

सैफ से शादी के 13 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। वहीं अब जहां सैफ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना के साथ जीवन बीता रहे है वहीं अमृता सिंगल मदर बनकर दोनों बच्चों के साथ खुशी से अपना जीवन जी रही है। बता दें कि 9 फरवरी को अमृता अपना 66वां जन्मदिन मनाने जा रही है। ऐसे में हम आपको उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बाते बताने जा रहे है। तो आइए जानते है अमृता सिंह से जुड़ी कुछ अनसुने किस्से :—

अमृता का फिल्मी सफर:-

 

Amrita Singh Birthday Special

 

अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी, 1958 में हुआ था। उनके पिता पंजाबी है तो वहीं उनकी माता रुखसाना सुल्ताना अपने समय की युवा कांग्रेस की नेता थी। अमृता सिंह की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सनी देओल लीड रोल में थे। खबरों की माने तो अमृता को खुद अभिनेता धर्मेंद्र ने सनी देओल के ​अपोजिट कास्ट किया था। दोनों की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।

इसके बाद दोनों की जोड़ी को ‘सनी’ में नजर आई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी मुख्य रोल में थी। उस समय अमृता ने भी नहीं सोचा होगा कि शर्मिला टैगोर आगे चलकर उनकी सास बनेगी। इसके बाद अमृता बेताब,चमेली की शादी, खुदगर्ज, आईना, नाम, साहेब और मर्द जैसी कई ​सुपरहिट फिल्मों में नजर आई। खबरों की माने तो कहा जाता है कि सैफ अली खान से पहले अमृता नाम रवि शास्त्री,सनी देओल और विनोद खन्ना के साथ भी जोड़ा गया था। लेकिन तीनों के साथ ही उनका यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।

कुछ इस तरह से शुरू हुई थी सैफ और अमृता की लव स्टोरी :-

 

Amrita Singh Birthday Special

90 के दशक में अमृता सिंह अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रही थी। उसी समय उन्होंने अपने से 12 साल छोटै सैफ अली खान से शादी करने का फैसला किया। सैफ की अमृता से पहली मुलाकात 1992 में हुई थी और उस समय सैफ ने बेखुदी से ​फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन अमृता के ही करीबी दोस्त राहुल रवैल कर रहे थे और वह चाहते थे कि ​बेखुदी की स्टारकास्ट के साथ अमृता सिंह का एक फोटोशूट हो और इसी फोटोशूट के दौरान अमृता और सैफ की मुलाकात हुई थी। शूट के बाद से दोनों के बीच में दोस्ती हो गई और कुछ ही समय बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। डेट करने के कुछ समय बाद ही अमृता ने सैफ से शादी करने का फैसला किया था।

2004 में दोनों ने अलग होने का किया फैसला:-

अमृता और सैफ की शादी ने सभी लोगों को चौंका दिया था। दोनों की शादी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गई थी। हालांकि दोनों एक दूसरे को चाहते थे इस वजह से उन्हें इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा। शादी के कुछ साल बाद ही अमृता ने दो बच्चे हुए सारा और इब्राहिम को जन्म दिया। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में अनबन की खबरें सामने आने लगी। शादी के 13 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।

 

Amrita Singh Birthday Special

 

तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता को मिल गई । आज अमृता अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ एक अपार्टमेंट में रहती है वहीं सैफ करीना कपूर और अपने बच्चों के साथ पटौदी पैलेस में रहते है। हालांकि सैफ का उनके दोनों बच्चें सारा और इब्राहिम के साथ अच्छे संबंध है और तीनों एक—दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते है।

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri Vrat Katha: कल रखा जाएगा मासिक शिवरात्रि का व्रत, जानिए व्रत कथा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।