Bihar Floor Test

Bihar Floor Test: नीतीश सरकार के सामने फ्लोर टेस्ट की चुनौती, 11 फरवरी को JDU ने बुलाई बैठक

Bihar Floor Test: पिछले कुछ दिनों में बिहार और झारखंड की राजनीति में बड़ी उठापटक देखने को मिली है। बिहार में नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़ एक बार फिर भाजपा (Bihar Floor Tes) के साथ मिलकर अपनी सरकार बना ली। वहीं दूसरी तरफ झारखण्ड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली। झारखंड की चंपई सरकार विधानसभा में बहुमत साबित कर चुकी है, जबकि नीतीश सरकार को 12 फरवरी को अपना बहुमत साबित करना होगा। इसके लिए नीतीश कुमार ने अपने सभी विधयाकों की मीटिंग बुलाई है।

11 फरवरी को JDU ने बुलाई बैठक:

बिहार में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री चुने गए। नीतीश कुमार ने RJD का साथ छोड़कर भाजपा के साथ मिलकर फिर से सीएम पद की शपथ ले ली। लेकिन अब नीतीश कुमार की सरकार के सामने विधानसभा में 12 फरवरी को बहुमत साबित करने की चुनौती रहेगी। इसके लिए JDU ने अपने सभी विधायकों की 11 फरवरी को मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में जेडीयू के सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

जीतन राम मांझी पर सभी की निगाहें:

बिहार में भले ही भाजपा और जदयू के नेता बहुमत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है लेकिन दूसरी तरफ बिहार में एनडीए सरकार के घटक दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर सभी की नज़र रहेगी। क्योंकि मांझी की पार्टी के चार विधायक इस सरकार के गठन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतन राम मांझी ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब देखना होगा कि क्या नीतीश कुमार बिना किसी संकट के विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर पाती है..?

कांग्रेस को विधायक टूटने का डर:

दूसरी तरफ RJD और कांग्रेस के विधायक भी एकजुट होकर नीतीश सरकार का खेल बिगाड़ने का काम कर सकते है। इसको लेकर कांग्रेस ने भी अपने विधायकों की हैदराबाद में बाड़ाबंदी की है। कांग्रेस को अपने विधायक टूटने का डर सता रहा है। बता दें बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद पहुंच गए है। अब सभी की नज़र 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट पर रहेगी।

यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री को क्राइम ब्रांच का नोटिस, आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ती मुश्किलें

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।