Anant-Radhika Wedding

Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के घर बजेगी शहनाई, शादी में ये सिंगर जमाएंगे महफ़िल

Anant-Radhika Wedding: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जिनके घर अब शहनाई बजने वाली है। ऐसा इसलिए क्यूंकि अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है। यह तो सभी जानते हैं कि अनंत अंबानी अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारी भी शुरू हो गई है। शादी से जुडी सभी जानकारी सामने आई है।

प्री वेडिग इवेंट्स में ये सिंगर देंगे सजायंगे महफ़िल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू हो जाएगा। अभी सोशल मीडिया पर कपल का प्री वेडिंग कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। इस शादी में बड़े स्टार मौजूद रहेंगे, सभी सिंगर अपना रंग जमाने वाले हैं। एक रिपोर्ट के दौरान ये सामने आया है कि इस इवेंट में बॉलीवुड के सबसे अच्छे सिंगर वहां रहेंगे। जिसमें अरिजीत सिंह, प्रीतम दा और भी कई सिंगर शामिल है।

बॉलीवुड के ये क्यूट कपल करेंगे इवेंट में डांस

इस इवेंट में बॉलीवुड के कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी शामिल होंगे। जिससे ये भी पता चला है कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग इवेंट में कपल डांस करंगे। जिसके लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डांस की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को अंबानी के घर में स्पॉट किया गया है।

इस दिन लेंगे अनंत और राधिका सात फेरे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मार्च में होगी, 1 से 3 मार्च तक फंक्शन जारी रहेंगे। साथ ही सभी शादी के फंक्शन मुकेश अंबानी के होमटाउन गुजरात के जामनगर में होने वाले हैं। अभी यह बात सामने नहीं आई है कि अनंत और राधिका किस जगह फेरे लेंगे ये डिटेल बाद में सामने आएगी। कपल की सगाई में कई सेलिब्रिटी मौजूद थे। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

यह भी पढ़े: Propose Day 2024: इन सेलेब्स ने किया अपने पार्टनर को अलग तरह से प्रपोज़, समुंदर के बीच किया प्यार का इजहार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें