राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Sherlyn Chopra Birthday Special Story: बॉलीवुड में एक समय पर अपनी बोल्डनेस (Sherlyn Chopra Birthday Special Story) के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा 11 फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही है। शर्लिन का विवादों से दामन-चोली जैसा नाता रहा है। बॉलीवुड में शर्लिन को फिल्मों के साथ साथ अपनी बेबाकी बयान और बोल्डनेस अवतार के लिए जाना जाता है। वैसे शर्लिन बॉलीवुड में अपने लिए कुछ खास जगह नहीं बना पाई लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से फैंस के बीच में सुर्खियों में छाई रहती है। आज हम आपको शर्लिन के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे। तो आइए जानते है शर्लिन चोपड़ा से जुड़े अनसुने किस्सें :—
शर्लिन नहीं ये है असली का नाम
काफी कम लोग जानते है कि शर्लिन चोपड़ा का असली नाम मोना चोपड़ा है। शर्लिन का जन्म 11 फरवरी 1984 में हैदराबाद में हुआ था। शुरूआत में 15 साल की उम्र तक शर्लिन काफी शर्मिली और दब्बू टाइप की लड़की थी। वह मोटी चश्मा लगाकर रहती थी और उन्हें किताबों को पढ़ने का काफी शौक था। लेकिन 15 साल की उम्र में शर्लिन ने खुद को बदलने का ठाना और अपना मेकओवर किया। मेकओवर करने के बाद उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया इसी में शर्लिन ने 1999 में मिस आंध्रा का खिताब अपने नाम किया। फिल्मों में आने से पहले शर्लिन मॉडलिंग किया करती थी और जब शर्लिन ने फिल्म की दुनिया में कदम रखा तो उस समय उनका नाम मोना ही था। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदल कर शर्लिन कर लिया।
प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए करवाया न्यूड फोटोशूट
शर्लिन (Sherlyn Chopra Birthday Special Story) अक्सर अपने बोल्डनेस अवतार और फोटो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 2012 में उन्होंने प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए एक न्यूड फोटोशूट करवाया था। जिसके बाद वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थी। उनके इस फोटोशूट को लेकर लोगों द्वारा काफी मजाक भी बनाया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों के सामने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। उन्होंने बताया था कि मॉडलिग के दौरान वह पैसे लेकर कई लोगों के साथ बेड शेयर किया था। उनके इस बयान की वजह से वह विवादों में फंस गई थी।
2005 में फिल्मों में रखा कदम
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 2005 में आई फिल्म टाइमपास से की थी। इसके बाद वह कई बॉलीवुड फिल्में जैसे रेड स्वस्तिक, गेम,वजह तुम हो, नॉटी बॉय,कामसूत्र और दिल बोले हड़िप्पा जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। हिंदी फिल्मों के अलावा वह कई तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है। साथ ही वह पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस के सीजन 3 और एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला में भी नजर आई थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के लिए कही थी ये बात
शर्लिन ने अपने एक बयान में खुद को महिलाओं के प्रति आकर्षित होने बताया था। उन्होंने खुलास करते हुए कहा था कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ एक पैशनेट सीन करना चाहती है। क्योंकि वह विद्या को काफी पसंद करती है। उन्होंने आगे कहा था कि अगर विद्या उनकी बात सुन रही है तो मैं कहना चाहती हॅू कि विद्या मैं आपके पति सिद्धार्थ से भी ज्यादा बेहरत तरीके से आपका ख्याल रख सकती हॅूं। शर्लिन एक बार तब विवादो में आई थी जब उन्होंने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत पर कटाक्ष मारा था। उन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा था कि अगर उनका रेप करने के बाद अगर देश की सभी लड़कियों को सुरक्षा की गांरटी मिलती है तो वह अपना रेप करवाने को तैयार है।
2021 में हो गई थी किडनी फेल
शर्लिन ने अपनी लाइफ के कुछ मुश्किल दिनों को याद करते हुए बताया कि साल 2021 में उनकी एक किडनी खराब हो गई थी। उन्हें ऐसा लगा कि अब सब खत्म हो गया है। उन्हें अपनी फैमिली की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं था और ऐसे समय में उनसे किसी ने कॉन्टैक्ट भी नहीं किया। डॉक्टर्स ने मुझे दो विकल्प दिए थे। जिसमें मेरे पास डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट का विकल्प था। मैंने डायलिसिस का विकल्प चुना और इसके लिए मुझे सप्ताह में तीन बार अस्पताल जाना पड़ता था। 3 महीने में मेरा किडनी की खराबी ठीक हो गई और इसे मैने मेरा दूसरा जन्म माना।
परिवार वालों से नहीं है कोई कॉन्टैक्ट
शर्लिन ने एक बार परिवार संग अपने रिश्ते पर बात की थी। तब उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार की याद नहीं आती और ना ही मैं उनसे कोई संपर्क में हूं। हालांकि मेरी फैमिली में मां, बहन,भाई,भाभी सब है लेकिन काफी समय से मैंने बात नहीं की है तो मैं उन्हें मिस भी नहीं करती।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर पर लगाया था गंभीर आरोप
बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान पर मीटू कैंपेन के दौरान पहले भी कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। वहीं एकर्टैस शर्लिन चोपड़ा द्वारा भी साजिद पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसकी वजह से वह लोगों के बीच में फिर से चर्चा का विषय बन गई थी। उन्होंने साजीद पर उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और सोशल मीडिया पर साजिद खान को लेकर कई सवाल उठाए थे।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।