IND vs ENG 3rd Test

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत (IND vs ENG 3rd Test) को कड़ी टक्कर दे रही है। हैदराबाद टेस्ट मैच में तो इंग्लैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को मात दी। हालांकि भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पूरी सीरीज से हट गए है।

विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों से भी बाहर हो गए है। इसको लेकर विराट कोहली ने बीसीसीआई को इस संबंध में जानकारी भी दी है। हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारीक बयान सामने नहीं आया है। अगर विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेलते है तो बाकी बचे टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं होगी। बता दें निजी कारणों के चलते कोहली शुरूआती 2 टेस्ट से अपना नाम वापस ले चुके है।

भारत को लगा बड़ा झटका:

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी इस सीरीज में बेहद शानदार रही है। पहले और दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला जब भारतीय मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की कमी साफ़ नज़र आई। ऐसे में अब बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में भी भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में कोहली की कमी जरूर खेलेगी। बताया जा रहा है कि रविवार को बीसीसीआई आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम का का ऐलान करेगा। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है।

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की होगी वापसी..?

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलना है। अब तक सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है। दूसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम इंडिया के दो स्टार नहीं खेल पाए। जिसमें एक केएल राहुल और दूसरा नाम रविंद्र जडेजा का था। अब दोनों की चोट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते है। जबकि जडेजा तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रह सकते है।

यह भी पढ़े: पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और डॉ एमएस स्वामीनाथन भारत रत्न से होगे सम्मानित

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।