Basant Panchami 2024 Upay

Basant Panchami 2024 Upay: बसंत पंचमी के ​दिन जरूर करें ये उपाय, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Basant Panchami 2024 Upay: पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ मास (Basant Panchami 2024 Upay) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी, बुधवार के दिन मनाया जा रहा है। इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि विधान के साथ पूजा करने की पंरपरा है।धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस साल बसंत पचंमी के दिन रेवती और अश्विनी नक्षत्र का शुभ योग बन रहा है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसा बसंत ​पंचमी के दिन कुछ खास उपायों को करने से बुद्धि,​ज्ञान और विद्या सहित मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। तो आइए जानते है बसंत पंचमी के दिन क्या उपाय करने चाहिए।

जानें बसंत पंचमी के दिन क्या करें:-

 

Basant Panchami 2024 Upay

 

धार्मिक मान्यतओं के अनुसार बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024 Upay) के दिन सर्वप्रथम स्नान करने के बाद पीले वस्त्र धारण करे। बसंत पंचमी की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा के साथ की जाती है। इस दिन मां की पूजा सहित पीले फूल और पीले चावलों का भोग लगाया जाता है साथ ही मालपुए, लड्डू, मीठे चावल,खीर इत्यादि का भोग लगाया जाता है और हवन किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान, विद्या में वृद्धि और शैक्षिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।

बसंत पंचमी से जुड़े उपाय:-

 

Basant Panchami 2024 Upay

 

1. अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में प्यार बरकरार रखना चाहते है तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ विधि विधान के साथ भगवित रति और कामदेव की पूजा भी करें। पूजा के बाद उन्हें पुष्प अ​र्पित करना ना भूले।

2. बसंत पंचमी के दिन मांगलिक कार्यो के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन के लिए अलग से कोई शुभ मुहूर्त ​देखने की जरूरत नहीं होती। ऐसे में इस दिन आप शिक्षा की शुरूआत कर सकते हैं। इस दिन छोटे बच्चे अपना पहला अक्षर कागज या फिर स्लेट पर केसर से डूबी हुई कलम या पेंसिल लिखने की शुरूआत करते हैं।

3. बसंत पंंचमी (Basant Panchami 2024 Upay) के दिन विद्यार्थी मां सरस्वती को गुड़हल या फिर गेंदे के लाल फूल चढ़ाए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से इच्छित क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।

4. कहा जाता है कि अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो बसंत पंचमी के दिन पर आप उनका समाधान कर सकते है और उन वास्तु दोष को दूर कर सकते है।

 

Basant Panchami 2024 Upay

 

5. बसंत पंचमी के दिन जब आप मां सरस्वती की पूजा करे तो उन्हें पीला चंदन, केसर और कमल का फूल जरूर अर्पित करें और जब पूजा हो जाए तो इसे संभाल कर अपने पास रखें। इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी आप किसी विशेष काम से बाहर जाए तो मां सरस्वती को अर्पित किया हुआ चंदन का तिलक करके जाए। इससे आपको उस कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

6. अगर आपके या परिवार के किसी सदस्या के लिवर से संबंधित समस्या है तो बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के चावल बनाकर मां सरस्वती को भोग लगाए और फिर स्वयं पीले चावल ग्रहण करें। माना जाता है कि ऐसा करने से लिवर से संबंधित समस्या दूर हो जाती है और लिवर पहले से बेहतर हो जाता है।

7. यदि आप और आपके जीवनसाथी के बीच मनमुटाव या लड़ाई ज्यादा होते है तो यह उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। बसंत पंचमी के दिन आप एक सफेद कोरे कागज पर सिंदूर से ‘क्लीं’ लिखे और इसे मोड़कर अपने पार्टनर के कपड़ों के रखने स्थान या फिर अलमारी में रख दें। जब आप दोनों का मनमुटाव खत्म हो जाए तो इस कागज को किसी नदी या कुंड में प्रवाहित कर दें।

यह भी पढ़ें:  Ganesh Jayanti 2024: कल मनाई जाएगी माघ गणेश जयंती ? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।